Overpopulation: भारत में जनसंख्या विस्फोट का कोई खतरा नहीं; प्रजनन दर में आई भारी गिरावट
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1034978

Overpopulation: भारत में जनसंख्या विस्फोट का कोई खतरा नहीं; प्रजनन दर में आई भारी गिरावट

पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया (Population Foundation of India) ने कहा है कि यह तथ्य दिखाता है कि आबादी को काबू करने के प्रतिरोधी कदमों से भारत को दूरी बनाकर रखनी चाहिए.

अलामती तस्वीर

नई दिल्लीः पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया (Population Foundation of India) ने बृहस्पतिवार को कहा कि राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (NFHS 5) में पता चला है कि कुल प्रजनन दर (TFR) 2.2 से गिरकर 2.0 हो गई है और यह फैक्ट जनसंख्या विस्फोट (Population Explosion) के मिथक को दूर करता है. पीएफआई (PFI) ने कहा कि यह तथ्य दिखाता है कि आबादी को काबू करने के प्रतिरोधी कदमों से भारत को दूरी बनाकर रखनी चाहिए. प्रति महिला बच्चों की औसत संख्या को कुल प्रजनन दर या टीएफआर (TFR) कहा जाता है.

कुल प्रजनन दर अब 2.0 पर पहुंचा 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मुद्दों पर सबसे व्यापक आंकड़ों वाले सर्वेक्षण एनएफएचएस के पांचवें दौर के नतीजों को जारी किया था. इसकी पृष्ठभूमि में पीएफआई की कार्यकारी निदेशक पूनम मुटरेजा ने कहा कि टीएफआर में गिरावट उल्लेखनीय उपलब्धि है. मुटरेजा ने कहा कि पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया इस बात का इस्तकबाल करता है कि भारत की कुल प्रजनन दर (महिला के जीवनकाल में बच्चों की औसत संख्या) अब 2.0 है.

परिवार नियोजन कार्यक्रम के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि
मुटरेजा ने कहा कि मौजूदा दर उस स्तर से कम है जिसमें एक आबादी में एक पीढ़ी का स्थान पूरी तरह से अगली पीढ़ी ले लेती है. उन्होंने कहा कि यह देश के परिवार नियोजन कार्यक्रम के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है जिसमें बलपूर्वक नीतियां शामिल नहीं हैं. ये निष्कर्ष जनसंख्या विस्फोट के मिथक को दूर करते हैं और दिखाते हैं कि भारत को जनसंख्या नियंत्रण के लिए प्रतिरोधी उपायों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए.

Zee Salaam Live Tv

Trending news