Coronavirus Update: पिछले 2 महीनों में सबसे कम नए मामले, 2427 लोगों की हुई मौत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam915186

Coronavirus Update: पिछले 2 महीनों में सबसे कम नए मामले, 2427 लोगों की हुई मौत

हेल्थ मिनिस्ट्री की जानिब से सोमवार की सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 1,00,636 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: सोमवार को भारत में कोरोना वायरस के मामलों भारी कमी दर्ज की गई है. साथ ही मरने वालों की तादाद में गिरावट आई है. हेल्थ मिनिस्ट्री की जानिब से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को देशभर में 1 लाख नए मरीज सामने आए हैं. वहीं 2400 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. 

हेल्थ मिनिस्ट्री की जानिब से सोमवार की सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 1,00,636 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद कुल मरीजों की तादाद 2,89,09,975 पहुंच गई है. इसके अलावा 2427 लोगों की मौत के बाद कुल मरने वालों की तादाद 3,49,186  पहुंच गई है. 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के सिंध में बड़ा ट्रेन हादसा, दो ट्रेनों में टक्कर से 30 लोगों की मौत

हेल्थ मिनिस्ट्री ने यह भी बताया कि पिछले 24 घंटों में 1,74,399 मरीजों ने कोरोना वायरस को शिकस्त दी है. जिसके बाद कुल ठीक होने वाली तादाद 2,71,59,180 पहुंच गई है और अभी भी देशभर में 14,01,609 मरीजों का इलाज चल रहा है. 

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया कि देशभर में 6 जून तक 36,63,34,111 सैंपलों की टेस्टिंग हो चुकी है. जिनमें से 15,87,589 सैंपल कल यानी इतवार को टेस्ट किए गए हैं. इसके अलावा वैक्सीनेशन की बात करें तो अब तक देशभर में 23,27,86,482 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है. 

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news