जियो न्यूज के मुताबिक मिल्लत एक्स्प्रेस कराची से सरगोधा की जानिब जा रही थी और सर सैय्यद एक्सप्रेस पंजाब से कराची जा रही थी.
Trending Photos
नई दिल्ली: सोमवार की सुबह पाकिस्तान के सिंध में हुए ट्रेन हादसा में मरने वालों की तादाद 36 हो गई है और 60 से ज्यादा लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. सिंध के डहारकी इलाके में दो ट्रोनों की आपसी टक्कर के बाद यह हादसा पेश आया. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक यह हादसा मिल्लत एक्स्प्रेस और सर सैय्यद एक्सप्रेस के बीच हुआ है.
#BREAKING #Pakistan Train #Accident. #Millat Express collides with Sir Sayyed Express (DN). Incident happened near #Daharki (in between Sukkur & Sadiqabad). Many casualties expected. pic.twitter.com/i2CD0sZnr3
— Chaudhary Parvez (@chaudharyparvez) June 7, 2021
जियो न्यूज के मुताबिक मिल्लत एक्स्प्रेस कराची से सरगोधा की जानिब जा रही थी और सर सैय्यद एक्सप्रेस पंजाब से कराची जा रही थी. इसी दौरान बीच रास्ते में मिल्लत एक्स्प्रेस की बोगियां डहारकी के करीब पटड़ी से उतर गईं जबकि इस दौरान आने वाली सर सैय्यद एक्स्प्रेस रेल बोगियों से टकरा गई है.
जराए के मुताबिक हादसे की जानकारी मिलतने के कुछ ही घंटों बाद इलाके में राहती काम शुरू हो गया. जख्मियों और मरने वाले लोगों को सादिक आबाद और मीरपुर के अस्पतालों में शिफ्ट किया गया है. जहां अब तक 30 लोगों की जान चली गई है और 35 अभी भी जख्मी बताए जा रहे हैं.
ZEE SALAAM LIVE TV