सोने से पहले बिस्तर पर काटकर रखें एक प्याज, फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान
घर में रखे प्याज को खाने के बाद होने वाले बहुत से फायदे सुने होंगे लेकिन आज हम आपको प्याज का एक फायदा बताने जा रहे हैं जिसके बारे में जानकर हैरान रह जाएंगे.
नई दिल्ली: घर में रखे प्याज को खाने के बाद होने वाले बहुत से फायदे सुने होंगे लेकिन आज हम आपको प्याज का एक फायदा बताने जा रहे हैं जिसके बारे में जानकर हैरान रह जाएंगे. आज हम आपको बताएंगे प्याज को बिस्तर के पास रखकर सोने के हैरान करने वाले फायदे.
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया ने एक झटके में बदल दी ऑटो चालक की जिंदगी, झकझोर कर रख देगी इनकी कहानी
कहा जाता है कि अगर आप एक प्याज को काटकर अगर अपने बिस्तर के पास रखकर सोते हैं तो इससे से सर्दी-खांसी की बीमारी से निजात पा सकेंगे. कहा जाता प्याज में एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं. जिसके चलते बैक्टीरियल इंफेक्शन में राहत मिलती है. इसके अलावा प्याज को काटकर बिस्तर पर रखकर सोने से मच्छर और कीड़ों से भी निजात मिलेगी.
यह भी पढ़ें: क्या आपने देखा है 6 पैर और 2 पूंछ वाला कुत्ता? डॉक्टर भी चमत्कार को देखकर हैं हैरान
➤ प्याज के कई अन्य फायदे
➤ पैरों को डिटॉक्स करने के लिए भी प्याज बेहद फायदेमंद है. इसके लिए आपको प्याज को टुकड़ों में काटकर उसे अपने पैरों के तलवों पर रखें और मौजे पहन लें. रातभर पैरों को ऐसे ही रखें. इससे आपके पैर डिटॉक्स होंगे और साथ ही पैरों में ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा होगा.
➤ प्याज के जूस में सल्फर भी पाया जाता है. इसलिए प्याज के जूस को अपने बालों में लगाने पर आपके बाल भी घने और काले हो जाएंगे.
➤ इसके अलावा प्याज को काटकर उसे अपनी स्किन पर रगने से भी आपकी स्किन को बहुत फायदा मिलेगा.
➤ प्याज की मदद से कपड़ों पर लगे कड़े दागों को भी साफ किया जा सकता है.
➤ घर की खिड़कियों और दरवाजों को साफ करने में भी प्याज के रस में बेकिंग सोडा और पानी मिलाकर साफ करने से बैक्टीरियल इंफेक्शन का खतरा समाप्त हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: पत्नी ने चाय बनाने से इनकार, पति ने कर दिया हथौड़े से हमला, अब कोर्ट ने कही यह बड़ी बात
(डिस्केलमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें सामान्य जानकारी की बुनियाद पर हैं. अगर आपको कोई समस्या है तो डॉक्टर की सलाह से ही कोई काम करें)
ZEE SALAAM LIVE TV