पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पूर्व प्रधानमंत्री की संपत्ती को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है. जिसमें पता चला है कि दोनों की पत्नियों की जायदाद उनसे कहीं ज्यादा है. इस रिपोर्ट में उनकी संपत्ती की डिटेल भी दी गई है.
Trending Photos
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और मौजूदा पीएम शहबाज शरीफ की पत्नियों की संपत्ती को लेकर खुलासा हुआ. जानकारी के मुताबिक दोनों की पत्नियां उनसे ज्यादा अमीर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुतबाकि नुसरत शाहबाज अपने पति पीएम शहबाज़ शरीफ से काफी अमीर हैं. नुसरत के पास 23 करोड़ 2 लाख 90 हजार की संपत्ति है.
समाचार पत्र 'द डॉन' की एक खबर में बताया गया है कि प्रधानमंत्री की पत्नी के पास नौ खेत और लाहौर व हजारा डिविजन में एक-एक घर है. इसके अलावा उन्होंने अलग-अलग फील्ड्स में भी काफी इन्वेस्ट किया हुआ है. लेकिन उनके नाम कोई वाहन नहीं है. वहीं बात करें पीएम शहबाज़ शरीफ की तो उनके पास 10 करोड़ 42 लाख 10 हजार की टोटल संपत्ती है. प्रधानमंत्री पर तकरीबन 14 करोड़ 17 लाख 80 हजार रुपये की देनदारी है.
अगर बात करें पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की तो उनके पास दो लाख रुपये कीमत की चार बकरियां हैं. इसके अलावा पीटीआई लीडर इमरान खान के पास छह संपत्तियां हैं, जिनमें सबसे अहम 300 कनाली इलाके में बना बंगला 'बनीगाला' शुमार होता है. इन सब के अलावा इमरान खान के पास विरासत में मिली जायदाद भी हैं जिसमें एक घर, गैर-कृषि भूमि और लगभग 600 एकड़ ज़मीन आती है.
अगर बात करें खान की तीसरी पत्नी बुशरा बीबी की तो उनके पास 14 करोड़ 11 लाख 10 हजार रुपयों की 4 संपत्ति है. जिनमें एक वाहन और बनीगाला का एक घर शामिल है.
Zee Salaam Live TV