मकड़ी के जाल ने पूरे घास के मौदान को किसी सफेद चादर की तरह ढक लिया था. तेज हवाओं के झोंके में ये एक जगह से दूसरी जगह उड़ भी रही है.
Trending Photos
कैनबराः किसी इलाके में बाढ़ और तूफान आने के बाद अक्सर वहां पानी और जमीन के दलदल होने की दिक्कतें पेश आती है. लेकिन दक्षिणपूर्व ऑस्ट्रेलिया में आए बाढ़ और तूफान के बाद वहां के निवासी एक नई तरह की परेशानी का सामना कर रहे हैं. वह मकड़ी के जालों से परेशान हो रहे हैं. मकड़ी का जाल भी ऐसा जो किसी बड़े चादर की तरह जमीन के हिस्से को ढक दे.
#WATCH | Massive spider web blankets Australia’s bushland after heavy rains in the region. Visuals from Gippsland, Victoria.
(Source: Reuters) pic.twitter.com/3jGwARkHHk
— ANI (@ANI) June 17, 2021
लोगों ने खुद को सफेद चादर से घिरा पाया
दरअसल, दक्षिणपूर्व ऑस्ट्रेलिया में एक बड़े तूफान और बाढ़ के बाद वहां के लोग अपनी जिंदगी मामूल पर लाने की कोशिश कर रहे है. तभी एक सुबह विक्टोरिया राज्य के पूर्वी गिप्सलैंड शहर के लोगों ने खुद को सड़क के किनारे, खंभों, पेड़ों, पौधों पर फैले मकड़ी के जाले की विशाल चादरों से खुद को घिरा हुआ पाया. जाल ने पूरे घास के मैदान को किसी सफेद चादर की तरह ढक लिया था. तेज हवाओं के झोंके में ये एक जगह से दूसरी जगह उड़ भी रही है. दूर से देखने पर इसे समझना भी थोड़ा मुश्किल है कि आखिर ये क्या है?
पानी से बचने के लिए मकड़ियां बनाती हैं ऐसा जाल
बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, माहिरीन का कहना है कि “गॉसमर’’ जैसी चादर एक रणनीति के जरिए बनाई गई है जिसे “गुब्बारा’’ कहा जाता है, जहां मकड़ियां रेशम को ऊंची जमीन पर चढ़ने के लिए फैला देती हैं. मकड़ियां ऐसा बाढ़ के पानी के असर से बचने के लिए इन विस्तृत जाले को ऊँचे स्थान पर ले जाती हैं.
इंसानों को डरने की जरूरत नहीं है
द गार्जियन की एक रिपोर्ट में एक एक्सपर्ट के हवाले से कहा गया है कि मकड़ी के गुब्बारे इंसानों के लिए खतरनाक नहीं है. हालांकि उसके संपर्क में आने से वे जिस्म में टच होने वाली जगह पर मामूली जलन पैदा कर सकते हैं. इन मकड़ियों को लेकर एक्सपर्ट की राय है कि लोगों को इसे देखकर फिक्रमंद नहीं होना चाहिए. इनमें से ज्यादातर मकड़ियों के जहरीले दांत इंसानों के जिल्द में घुसने के लिए शायद बहुत छोटे पड़ जाएंगे.
Zee Salaam Live Tv