Coronavirus: सुबह होने से पहले ही ऑक्सीजन के लिए लाइनों में लग जाते हैं लोग, देखिए PHOTOS
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam890435

Coronavirus: सुबह होने से पहले ही ऑक्सीजन के लिए लाइनों में लग जाते हैं लोग, देखिए PHOTOS

अपनों की सांसे चलती रहें और ऑक्सीजन की कमी से उनकी जान ना जाए ऐसे में ऑक्सीजन प्लांट्स पर सुबह होने से पहले ही लोगों की लाइनें लगनी शुरू हो जाती हैं

Coronavirus: सुबह होने से पहले ही ऑक्सीजन के लिए लाइनों में लग जाते हैं लोग, देखिए PHOTOS

नई दिल्ली: दिल्ली समेत पूरे मुल्क में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, रोजाना तीन लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं वहीं 2000 से ज्यादा लोगों की मौत का रोजाना कोरोना की वजह से हो रही है. दिल्ली, लखनऊ मुंबई, भोपाल समेत कैसे शहर है जहां कोरोना वायरस के मामलों की तादाद बहुत तेजी से बढ़ रही है.

यह भी पढ़ें: नहीं मिली एंबुलेंस तो पिता की लाश को कार की छत से बांधकर श्मशान ले गया बेटा, देखिए

ज्यादा मरीजों की वजह से अस्पतालों में ऑक्सीजन समेत कई तरह किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि सरकार भी लगातार इस बात का दावा करती रही है कि वह पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन मुहैया करा रही है, लेकिन अस्पतालों में इन दावों के उलट तस्वीर नजर आती हैं. खैर, लोग अब अपने स्तर पर भी ऑक्सीजन का इतंजाम कर रहे हैं. 

fallback

अपनों की सांसे चलती रहें और ऑक्सीजन की कमी से उनकी जान ना जाए ऐसे में ऑक्सीजन प्लांट्स पर सुबह होने से पहले ही लोगों की लाइनें लगनी शुरू हो जाती हैं और शाम तक यह सिलिसला जारी रहता है. 

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन ख़ात्मा से बौखलाए नक्सली, धमाके से उड़ाया रेलवे ट्रैक, ठप्प हुई ट्रेन की आवाजाही

fallback

अस्पतालों में मरीजों को ऑक्सीजन की दिक़्क़त है इसलिए इन मरीजों के अहलेखाना सिलेंडर में ऑक्सीजन भरवाने के लिए लंबी-लंबी लाइनों में लगे नज़र आ रहे हैं. दिल्ली के नारायणा समेत कई इलाकों में सिलेंडर में ऑक्सीजन भरी जा रही है. कोविड की चिंता किए बगैर अपनी जान पर खेलकर ऑक्सीजन भरवाने के लिए लंबी-लंबी लाइनों में लग रहे हैं.

यह भी पढ़ें: भाजपा एमपी ने CM केजरीवाल को ऑक्सीजन के लिए1 करोड़ रुपये देने की पेशकश की

बता दें कि राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 22,933 नए मरीज सामने आए हैं और 350 लोगों की मौत हुई है. वहीं 21,071 मरीज ठीक भी हुए. 
हेल्थ मिनिस्टरी के मुताबिक राज्य में अब कुल कोरोना मरीजों की तादाद 10,27,715 पहुंच गई है. इसमें से 9,18,875 लोग ठीक हो चुके हैं. कोरोना से अब तक कुल 14,248 लोगों की मौत हो चुकी है.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news