फिर बंद होंगे उत्तर प्रदेश में 1 से 12वीं तक के स्कूल? हाई कोर्ट में याचिका दाखिल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam976211

फिर बंद होंगे उत्तर प्रदेश में 1 से 12वीं तक के स्कूल? हाई कोर्ट में याचिका दाखिल

याचिका में मांग कई गई है कि 1 से 12वीं तक के स्कूल अभी बंद रखे जाएं और सत्र 2021-22 की पढ़ाई ऑलनाइन मोड में ही जारी रखने की अपील की गई

File Photo

इलाहाबाद: कोरोना वायरस की वजह से लंबे समय से बंद पड़े स्कूल अब धीरे-धीरे खुल रहे हैं. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 6 से 12वीं तक के स्कूल खोल दिए हैं. साथ ही 1 सितंबर से 6वीं तक के स्कूलों को खोलने का ऐलान किया हुआ है. 6वीं तक के स्कूल खुलने से पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) में एक याचिका दाखिल की गई है जिसमें 1 से 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखने की मांग की गई है. 

याचिका में मांग कई गई है कि 1 से 12वीं तक के स्कूल अभी बंद रखे जाएं और सत्र 2021-22 की पढ़ाई ऑलनाइन मोड में ही जारी रखने की अपील की गई. याचिकाकर्ता ने इसके पीछे का कारण कोरोना की तीसरी को बताया है. याचिकाकर्ता के वकील गौरव द्विवेदी ने बताया कि 18 अगस्त को जारी कक्षा एक से 8 तक के स्कूल खोलने के हुक्म को भी रद्द करने की मांग की गई है. 

प्रदेश भर में बच्चों के लिए अलग से किए गए चिकित्सा व्यवस्था के इंतजाम की भी जानकारी मांगी गई है. 18 साल से कम उम्र के बच्चों के स्कूल खोलने पर वैक्सीनेशन फैसिलिटी को लेकर भी जानकारी मांगी गई है. हाईकोर्ट में दाखिल पत्र याचिका को सरकारी वकील ने नोटिस में लिया है.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news