Advertisement
photoDetails0hindi

भूलकर भी घर में न रखें ये 7 चीजें, आर्थिक रूप से हो जाएंगे बर्बाद

इस खबर में हम आपको पताएंगे कि वह कौन सी चीजें हैं जिन्हें करने से आपके घर में आर्थिक रूप से परेशानी आती है.  

घर में कबूतर

1/8
घर में कबूतर

घर में कबूतर के आने जाने से गंदगी होती है. माना जाता है कि इससे आर्थिक तंगी होती है. इसलिए कबूतरों को घर में न आने दें. उनका इंतेजाम बाहर करें.

कांटेदार पौधे

2/8
कांटेदार पौधे

घर में कभी भी कांटेदार पौधे न लगाएं. इससे लोगों को नुक्सान हो सकता है साथ ही इससे आर्थिक तंगी भी होती है.

झाड़ू

3/8
झाड़ू

घर में हमेशा झाड़ू को छिपाकर रखना चाहिए. झाड़ू को कभी खड़ा नहीं रखना चाहिए. इसे बेड या किसी चीज के नीचे ही रखें इससे घर में तंगी आती है. 

टूटी कांच

4/8
टूटी कांच

घर में टूटी हुई या खराब चीजें न रखें. सबसे ज्यादा टूटे हुए शीशे से परहेज करें. इससे लोगों को चोट पहुंच सकती है. इसके अलावा इससे घर में मनहूसियत आती है.

सीढ़ियों के नीचे किचन

5/8
सीढ़ियों के नीचे किचन

घर में कभी भी सीढ़ियों के नीचे किचन न बनवाएं. सीढ़ियों के नीचे जूते चप्पल या फिर इनवर्टर भी न रखें. सीढ़ियां आपको ऊपर की ओर ले जाती हैं. इसलिए ऐसा करने से बचें.

दरवाजा

6/8
दरवाजा

अगर घर में दरवाजा खोलते हुए आवाज आती है या फिर ये जमीन में रगड़ते हुए खुल रहा है. तो इसे फौरन ठीक कराएं. इससे आपको घर में आर्थिक तंगी आती है.

फटे-पुराने कपड़े

7/8
फटे-पुराने कपड़े

अगर फैशनेबल फटे पुराने कपड़ पहनते हैं तो इसे आज से ही बंद कर दें. इससे घर में आर्थिक तंगी आती है. हमेशा साफ-सुधरे प्रेस किए हुए कपड़े ही पहनें.

नोट

8/8
नोट

यह जानकारी सामान्य ज्ञान पर आधारित है. अगर आपको किसी भी तरह की दिक्कत है तो आप संबंधित एक्सपर्ट से राय लें.