जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के आखिरी फेज के लिए वोटिंग हो चुकी है, जिसमें लोगों ने रिकॉर्ड तोड़ मतदान किया है. चुनाव आयोग के आंकड़ों पर गौर करें, तो शाम पांच बजे तक 65.48 फीसदी मतदान हुआ.
जबकि पहले फेज में 24 सीटों के लिए 61.38 फीसदी और दूसरे फेज में 26 सीटों के लिए 57.31 फीसदी वोटिंग हुई है. इस लिहाज से तीनों चरणों में खबर लिखे जाने तक मतदान 61 फीसदी को पार कर गया.
लेकिन 2014 में जम्मू-कश्मीर में हुए विधानसभा इलेक्शन में 65.23 फीसद वोट पड़े थे. इस हिसाब से 2024 के विधानसभा चुनाव में बहुत कम वोट पड़े.
चुनाव आयोग ने चुनाव के शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने पर खुशी जताई है. इस तीसरे फेज में सात जिलों में से सबसे ज्यादा 72.91 फीसदी वोट उधमपुर जिले में पड़े.
इस जिले की चारों विधानसभा सीटों और सांबा जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर 70 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ. जबकि सबसे कम 55.73 फीसद वोट बारामूला जिले में पड़े.
हालांकि, सबसे ज्यादा मतदान के मामले में उधमपुर जिला अव्वल रहा, लेकिन अगर विधानसभा सीटों की बात करें तो सबसे ज्यादा 77.35 फीसद वोट जम्मू जिले की चंबा सीट पर पड़े.
इसी जिले की अखनूर और मढ़ सीटों पर भी सबसे ज्यादा वोट पड़े. जहां 76.28 और 76.10 फीसद वोट पड़े. जबकि सबसे कम वोट वाली सीट बारामूला जिले की सुपौर सीट रही.
वहीं, घाटी के जिलों में ज्यादातर जगहों पर मतदाता ऊनी कपड़े पहने हुए देखे गए, जबकि जम्मू संभाग में मतदाता अभी भी गर्मियों के कपड़े पहने हुए थे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़