Advertisement
trendingPhotos,recommendedPhotos/zeesalaam/zeesalaam2209369
photoDetails0hindi

Mehndi Design: खुशी के मौके पर इस तरह लगाएं कलकत्ता डिजाइन की मेहंदी; लोगों की नहीं हटेगी नजर

Kalkatti Design Mehndi: खुशी के मौके पर औरतें हाथों में मेहंदी लगाती हैं. मेहंदी श्रंगार को पूरा करती है. यहां देखें मेहंदी के कुछ आसान मेहंदी डिजाइन.

1/8

मेहंदी और खुशी

2/8
मेहंदी और खुशी

कोई भी खुशी का मौका हो बिना मेहंदी के अधूरा लगता है. अच्छे ड्रेस और महंगे जेवर के बाद जिसका नंबर आता है वह है मेहंदी का.

सेहत और मेहंदी

3/8
सेहत और मेहंदी

मेहंदी सेहत के लिए भी फायदेमंद होती है. मेहंदी लगाने से नाखून अच्छे रहते हैं. गर्मियमों में इससे बदन को ठंढक मिलती है. 

बालों में मेहंदी

4/8
बालों में मेहंदी

कुछ लोग अपने सफेद बालों को छिपाने के लिए बालों में मेहंदी लगाते हैं. ज्यादातर लोग मेहंदी को हाथों में लगाते हैं.

हाथ की डिजाइन

5/8
हाथ की डिजाइन

जब हाथ में मेहंदी लगाई जाती है तो वह डिजाइन में लगाई जाती है. आज हम आपके सामने कलकत्ता डिजाइन की मेहंदी के कुछ सैंपल लेकर आए हैं.

कलकत्ता डिजाइन

6/8
कलकत्ता डिजाइन

यूं तो अलग-अलग इलाकों में अलग-अलग डिजाइन की मेहंदी मशहूर है, लेकिन कलकत्ता डिजाइन की मेहंदी काफी मशहूर है.

मोटा काम

7/8
मोटा काम

कलकत्ता डिजाइन की मेहंदी में बारीक काम नहीं होता है. इसमें मोटा काम होता है. लगने के बाद ये काफी खूबसूरत दिखती है.

लगाने में आसान

8/8
लगाने में आसान

कलकत्ता डिजाइन की मेहंदी लगान में आसान होती है. इसमें पहले आउटलाइन बनाई जाती है इसके बाद इसमें मेहंदी भर दी जाती है.