Advertisement
trendingPhotos,recommendedPhotos/zeesalaam/zeesalaam967081
photoDetails0hindi

तालिबान के कब्जे की बीच कैसा है अफ़ग़निस्तान का माहौल, तस्वीरें देख कर रूह कांप उठेगी

काबुल में हवाई अड्डे पर अफरा तफरी का माहौल है, हजारों की तादाद में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है जो जल्द से जल्द मुल्क छोड़ने को बेचैन है. वहां से ऐसी ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्हें देख कर इंसान की रूह कांप उठे.

1/6

आज एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक अफगानी नागरिक काबुल इंटरनेशनल एयरपोर्ट की बाहरी दीवार को पार कर हवाई अड्डे के अंदर जाने की कोशिश कर रहा था, तभी काले कपड़े में हवाई अड्डे के बाहर मौजूद तालिबानी लड़ाके (Talibani Fighter) ने उसके ऊपर गोली चला दी, जिससे अफगानी नागरिक हवाई अड्डे के दूसरी ओर गिर गया.

2/6

लोग हवाई पट्टी पर इधर से उधर दौड़ रहे हैं और विमानों में सवार होने के लिए धक्का-मुक्की हो रही है. इसके अलावा हज़ारों लोगों ने तालिबान के डर से भी हवाई अड्डे में पनाह ले रखी है.

3/6

वहीं, काबुल में हवाई अड्डे पर अफरा तफरी का माहौल है, हजारों की तादाद में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है जो जल्द से जल्द मुल्क छोड़ने को बेचैन है. 

4/6

5/6

आम जनता जहां घरों में कैद है. वहीं, हज़ारों लोगों को अपना घर छोड़ कर दर बदर ठोकरें खानी पड़ रही है.

6/6

काबुल के कब्जे के साथ ही तालिबान ने अफ़ग़निस्तान भर में कब्जा कर लिया. इसके के बाद से मुल्क भर में लोग खौफ के माहौल में जी रहे हैं.