Advertisement
trendingPhotos,recommendedPhotos/zeesalaam/zeesalaam835581
photoDetails0hindi

Republic Day: गणतंत्र दिवस के मौके पर दारुल उलूम में फहराया गया तिरंगा, देखिए तस्वीरें

हिंदुस्तान आज 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर मुख्य प्रोग्राम राजपथ पर किया जाता है. जहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद झंडा फहराते हैं और दुनिया इस दिन हिंदुस्तान की ताकत भी देखती है. 

1/4

आज का दिन हर हिंदुस्तानी के बेहद खास क्योंकि आज ही के दिन 1950 को हमारे देश में संविधान लागू हुआ था. 

2/4

यही वजह है कि आज हिंदुस्तान में छोटी-बड़ी जगहों पर झंडा फहराया जाता है. इस मौके दारुल उलूम व वक्फ दारुल उलूम समेत अन्य मदरसों में 72 वां गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय ध्वज फहराकर व राष्ट्रीगान गाकर बड़ी धूम-धाम से मनाया गया. 

3/4

इस मौके पर उलमा-ए-कराम ने कहा कि हमेशा याद रखना चाहिए हमारे बुजुर्गों ने इस देश को आज़ाद कराने में कितनी कुर्बानियां दी हैं. आज भारतीय इतिहास का यादगार दिन है. जिसे धूमधाम के साथ मनाना चाहिए. 

4/4

उन्होंने आगे कहा कि इससे पूरे मुल्क में अमन और भाईचारे का पैगाम जाता है. उलमा-ए-कराम ने सभी से बुजुर्गों के नक़्शे कदम पर चलकर उनकी तमाम शिक्षाओं को जीवन में उतारने का आह्वान किया.