नागौर: राजस्थान में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक शख्स ने अपनी ही मंगेतर का बेरहमी से कत्ल किया है. बताया जा रहा है कि मुल्ज़िम ने मंगेतर को किसी और के साथ प्रेम संबंध के चलते मौत के घाट उतारा है. पुलिस ने मुल्ज़िम को हिरासत में ले लिया है और मुल्ज़िम ने अपना जुर्म भी कुबूल कर लिया है.
मुल्ज़िम ने पुलिस को बताया कि दो साल पहले उन दोनों की सगाई हुई थी लेकिन कुछ दिन पहले उसे शक हुआ कि उसकी मंगेतर का किसी और से प्रेम संबंध चल रहा है.
मुल्ज़िम ने बताया कि उसने अपनी मंगेतर को नया फोन दिलाने के बहाने बुलाया और अपने खेत पर बने कमरे में ले गया, जिसके बाद इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया.
पुलिस के मुताबिक मुल्ज़िम ने बताया कि जब उसने अपनी मंगेतर से प्रेम संबंध के बारे में पूछा तो उसने कुबूल भी किया था. जिसके बाद दोनों इस बात को लेकर लड़ने लगे और लड़ाई इतनी बढ़ गई कि मुल्ज़िम ने गुस्से में आकर अपनी मंगेतर का कुल्हाड़ी से कत्ल कर दिया. जिसके बाद मुल्ज़िम ने कत्ल को छिपाने के लिए खेत में ही लाश को दबा दिया.
लड़की के परिवार वालों का कहना है कि जिस शख्स से उसकी सगाई की थी, उसने लड़की को मिलने के लिए बुलाया था. लेकिन वो शाम तक घर नहीं पहुंची और दोनों का ही नंबर बंद आने लगा. हालांकि कुछ देर बाद मुल्ज़िम का नंबर चालू हुआ तो उसने बताया कि मैं 12 बजे लेकर गया था और 2 बजे वापस छोड़ गया था.
उसके बाद अगले दिन खेत में काम करने वाले लोगों ने पुलिस को लाश दबे होने की खबर दी. जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई और जांच शुरू कर दी.
वहीं लड़की के परिवार वालों ने लाश लेने से इनकार कर दिया है. साथ ही उन्होंने मुल्ज़िम की गिरप्तारी की मांग की है. हालांकि पुलिस ने मामले को शांत कर लाश को पोस्टमार्टम के बाद परिवार वालों को देकर अंतिम संस्कार कराया.
ट्रेन्डिंग फोटोज़