Advertisement
trendingPhotos,recommendedPhotos/zeesalaam/zeesalaam847240
photoDetails0hindi

5 अजब-गजब खबरेंः पिता के इश्क में अंधी हुई नाबालिग बेटी, कर दिया बहन और मां का कत्ल

नई दिल्ली: सोशल मीडिया के ज़रिए आज-कल कुछ ऐसी खबरें आती हैं जो वाकई हैरान कर देने वाली होती हैं. देश के किसी भी कोने में कोई भी अजीबो-गरीब घटना होती है तो वो फौरन सोशल मीडिया के ज़रिए पूरी दुनिया में फैल जाती है. ऐसी ही कुछ चुनिंदा खबरें हम आपके लिए लेकर आए हैं, जो अपने आप में बहुत अजीब हैं. जिन्हें पढ़कर आप भी हैरान हो सकते हैं.

पिता के इश्क में अंधी हुई नाबालिग बेटी

1/5
पिता के इश्क में अंधी हुई नाबालिग बेटी

ब्राज़ील के साओ पाउलो से. यहां एक 16 साल की नाबालिग बेटी को अपने सौतेले पिता से प्यार हो जाता है. पिता और बेटी के बीच कई बार शारीरिक संबंध भी बनते हैं. 16 साल की नाबालिक बेटी पिता के प्यार में इतनी अंधी जाती है कि उसे अपनी मां से नफ़रत होने लगती है. जिसके बाद वह अपने पिता ने खौफनाक तरीके से एक खतरनाक वारदात को अंजाम दिया. पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

यह भी पढ़ें: पिता के प्यार में अंधी नाबालिग बेटी ने मां और बहन का कत्ल कर घर के पीछे दफनाया

तलाक के अजीबो-गरीब मामले

2/5
तलाक के अजीबो-गरीब मामले

आज कल कुछ ऐसे तलाक के मामले जिनके अलग होने की वजह सुनकर सब लोग हैरान रह जाते हैं. एक मामले में पत्नी ने तलाक की अर्ज़ी लगाते हुए कहा कि वो अपने पति से इसलिए तलाक चाहती है क्योंकि उसके अंदर भूत नज़र आता है. पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

पति में नज़र आता है भूत, इसलिए पत्नी को चाहिए तलाक, पढ़ें तलाक के अजीबो-गरीब मामले

मछुआरे के गले में फंसी 7 इंच की जिंदा मछली

3/5
मछुआरे के गले में फंसी 7 इंच की जिंदा मछली

कोलंबिया की. जहां एक मछुआरे की गले में 7 इंच की जिंदा मछली फंस गई. बड़ी बात यह कि वो खुद मुंह में मछली को लिए अस्पताल पहुंचा. मछली इस हलक में इस तरह फंसी हुई थी कि वो बोल नहीं पा रहा थी. इस वजह से उसने डॉक्टरों को इशारों-इशारों में अपनी परेशानी बताई. जिसके बाद डॉक्टरों ने उसका इलाज किया. इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

VIDEO: मछली पकड़ने के दौरान हुआ कुछ ऐसा कि गले में फंस गई 7 इंच की जिंदा मछली

पाकिस्तान रेलवे में भारतीय बोगियां

4/5
पाकिस्तान रेलवे में भारतीय बोगियां

यह खबर है पाकिस्तान के बुरे हालात की. वही पाकिस्तान जो हिंदुस्तान के अंदरूनी मामलों में दखल अंदाजी से बाज नहीं आता, इस समय इतना कंगाल है कि पिछले करीब डेढ़ साल से भारत की बोगियों से अपनी ट्रेनें चला रहा है. यहां तक कि भारतीय रेलवे की जानिब से रिमाइंडर देने के बावजूद वापस नहीं कर रहा. पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

ऐसी बदहाली! इंडियन रेलवे की बोगियों से अपनी ट्रेन चला रहा पाकिस्तान, रिमाइंडर के बाद भी नहीं लौटाए डिब्बे

डॉ. राजेंद्र प्रसाद की कार

5/5
डॉ. राजेंद्र प्रसाद की कार

देश के पहले डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की. भारतीय शिक्षा में अहम योगदान के लिए पहचाने जाने वाले डॉ राजेंद्र प्रसाद की कार अभी भी महफूज़ है, वो भी बेहतरीन हालत. उनकी यह देश के पहले इंजीनियरिंग कॉलेज में मौजूद है. आपके मन में सवाल उठा होगा कि आखिर यह कार किस कॉलेज में है, क्यों और कैसी दिखती है? तो इन सब सवालों के जवाब के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें. पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

जिस कार से चलते थे देश के पहले राष्ट्रपति, वो रखी है पंजाब के एक कॉलेज में, देखिए Photos