PM Modi in Varanasi: बनारस पहुंचे पीएम मोदी, इन प्रोजेक्ट्स का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास
PM in Varanasi: पीएम मोदी आज बनारस के दौर पर हैं. वह इस दौरान कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास करने वाले हैं. वह बीती रात वाराणसी पहुंच गए थे और सीएम योगी ने उनका स्वागत किया था.
PM in Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार रात लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. पीएम 23 फरवरी को ₹13,202 करोड़ से ज्यादा की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखने के लिए दो दिन के दौरे पर वाराणसी पहुंचे हैं. एक अधिकारी ने जानकरी दी कि प्रधानमंत्री ₹11,972 करोड़ की 24 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और ₹2,195 करोड़ की 12 परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे."
प्रधानमंत्री पहुंचे वाराणसी
इसके साथ ही, पीएम बीएचयू में एक प्रोग्राम में भी हिस्सा लेंगे, जहां वह काशी संसद ज्ञान प्रतियोगिता, काशी संसद फोटोग्राफी प्रतियोगिता और काशी संसद संस्कृत प्रतियोगिता के विजेताओं को गिफ्ट देंगे. वह वाराणसी के संस्कृत छात्रों को किताबें, वर्दी सेट, संगीत वाद्ययंत्र और योग्यता छात्रवृत्ति भी बांटेंगे.
बीजेपी प्रेसिडेंट दिलीप पटेल ने दी अहम जानकारी
काशी क्षेत्र के भाजपा अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा, “पीएम मोदी सीरगोवर्धन में संत रविदास मंदिर जाएंगे जहां वह संत रविदास की पूजा करेंगे और लंगर (सामुदायिक दावत) में प्रसाद खाएंगे. वह संत रविदास जन्मस्थली के आसपास लगभग ₹32 करोड़ के अलग-अलग विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे, जिसमें संत रविदास प्रतिमा का अनावरण और संग्रहालय की आधारशिला रखना और लगभग ₹62 करोड़ की लागत वाले पार्क का सौंदर्यीकरण शामिल है. इसके साथ ही पीएम मोदी बानस डेयरी प्लांट का भी दौरा करने वाले हैं."
इन प्रोजेक्ट्स का करेंगे उद्घाटन
वाराणसी में सड़क कनेक्टिविटी को और बढ़ाने के लिए पीएम कई रोड प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इनमें NH-233 के घरगरा-ब्रिज-वाराणसी खंड को चार लेन का बनाना, NH-56 (पैकेज-1) के सुल्तानपुर-वाराणसी खंड को चार लेन करना, वाराणसी-औरंगाबाद खंड के चरण-1 को छह लेन बनाना शामिल है. इन सबके अलावा एनएच-19, एनएच-35 पर पैकेज-1 वाराणसी-हनुमना खंड को चार लेन का बनाना और बाबतपुर के पास वाराणसी-जौनपुर रेल खंड पर एक रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) का निर्माण, पीएम वाराणसी-रांची-कोलकाता एक्सप्रेसवे पैकेज-1 के निर्माण की आधारशिला रखना शामिल हैं.
इन चीजों का भी होगा उद्घाटन
वहीं इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट को बढ़ावा देने के लिए, प्रधान मंत्री सेवापुरी में एचपीसीएल के जरिए एलपीजी बॉटलिंग प्लांट, यूपीएसआईडीए एग्रो पार्क करखियांव में बनास काशी संकुल दूध प्रोसेसेसिंग यूनिट; यूपीएसआईडीए एग्रो पार्क, करखियांव में विभिन्न बुनियादी ढांचे का काम और बुनकरों के लिए रेशमी कपड़ा छपाई सामान्य सुविधा केंद्र का उद्घाटन करेंगे.