उत्तर प्रदेश के महोबा में गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले (बीपीएल) लाभार्थियों के बीच एलपीजी का कनेक्शन वितरित कर उज्ज्वला योजना ( Ujjwala Yojana) के द्वितीय चरण की शुरुआत की.
Trending Photos
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण का आगाज किया. उत्तर प्रदेश के महोबा में गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले (बीपीएल) लाभार्थियों के बीच एलपीजी का कनेक्शन वितरित कर उज्ज्वला योजना ( Ujjwala Yojana) के द्वितीय चरण की शुरुआत की. इस प्रोग्राम में पीएम मोदी ने वर्चुअली तौर पर शिरकत की.इस मौके पर केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी दौरान उपस्थित रहे.
पीएम श्री @narendramodi ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उत्तर प्रदेश के महोबा से उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण (उज्ज्वला 2.0) का शुभारंभ किया। #PMUjjwala2 pic.twitter.com/jyRzxeBPG6
— BJP (@BJP4India) August 10, 2021
बता दें कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का आगाज साल 2016 में हुआ था और उस वक्त 5 करोड़ BPL परिवारों की महिला मेंबर्स को एलपीजी कनेक्शन देने का टार्गेट रखा गया था. साल 2018 में इस स्कीम के दायरे में दलित, आदिवासी, चाय बागान, अति पिछड़ा वर्ग सहित विभिन्न श्रेणियों की महिलाओं को शामिल किया गया था. इसके मद्देनजर आठ करोड़ महिलाओं को एलपीजी कनेक्शन देने का नया लक्ष्य निर्धारित किया गया था. इस लक्ष्य को 2019 में पूरा कर लिया गया था.
उज्ज्वला योजना के पहले फेज में 8 करोड़ से ज्यादा गैस कनेक्शन लगे थे. अब वर्जन 2.0 में सरकार का लक्ष्य है कि 1 करोड़ और परिवारों तक कनेक्शन पहुंचे. पिछले फेज में जो निम्न आय वर्ग वाले परिवार छूट गए थे, उन्हें इस बार लाभार्थियों की लिस्ट में रखा गया है.
ZEE SALAAM LIVE TV