प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) दो विवसीय दौरे पर पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश (Bangladesh) पहुंच चुके हैं. कोराना काल के बाद पीएम मोदी (PM Modi) का ये पहला विदेश यात्रा है.
Trending Photos
नई दिल्ली: बांग्लादेश (Bangladesh) अपनी आज़ादी के 50 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है, जिसमें भारतीय प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) मेहमान-ए-खुसूसी के तौर पर शिरकत कर रहे हैं. शुक्रवार की सुबह पीएम मोदी (PM Modi) दिल्ली एयरपोर्ट से ढाका के लिए रवाना हुए.
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन की उंगली में लगे चार टांके, नहीं खेल पाएंगे अगले मैच
चूंकि बांग्लादेश (Bangladesh) अपनी आजंदी के 50 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है, इसलिए आज बांग्लादेश (Bangladesh) की राजधानी ढाका में जश्न का माहौल है.
ये भी पढ़ें: ये प्रत्याशी चुनाव जीता तो देगा 3 मंजिला घर, एक करोड़ रुपए और एक iPhone!
जानें पीएम मोदी (PM Modi) के इस दौरे की कुछ ख़ास बातें
ग़ौरतलब है कि पीएम मोदी (PM Modi) पिछले साल बंगबंधु शेख मुजीब उर रहमान के जन्म शताब्दी समारोह में शामिल होने वाले थे, लेकिन कोरोनो वायरस महामारी के कारण उनका ये दौरा रद्द कर दिया गया था.
Zee Salam Live TV: