PM Modi Bangladesh Visit: पीएम मोदी के बांग्लादेश दौरे की अहम बातें
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam873046

PM Modi Bangladesh Visit: पीएम मोदी के बांग्लादेश दौरे की अहम बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) दो विवसीय दौरे पर पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश (Bangladesh) पहुंच चुके हैं. कोराना काल के बाद पीएम मोदी (PM Modi) का ये पहला विदेश यात्रा है. 

PM Modi Bangladesh Visit: पीएम मोदी के बांग्लादेश दौरे की अहम बातें

नई दिल्ली: बांग्लादेश (Bangladesh) अपनी आज़ादी के 50 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है, जिसमें भारतीय प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) मेहमान-ए-खुसूसी के तौर पर शिरकत कर रहे हैं. शुक्रवार की सुबह पीएम मोदी (PM Modi) दिल्ली एयरपोर्ट से ढाका के लिए रवाना हुए.

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन की उंगली में लगे चार टांके, नहीं खेल पाएंगे अगले मैच

चूंकि बांग्लादेश (Bangladesh) अपनी आजंदी के  50 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है, इसलिए आज बांग्लादेश (Bangladesh) की राजधानी ढाका में जश्न का माहौल है. 

ये भी पढ़ें: ये प्रत्याशी चुनाव जीता तो देगा 3 मंजिला घर, एक करोड़ रुपए और एक iPhone!

जानें पीएम मोदी (PM Modi) के इस दौरे की कुछ ख़ास बातें

  • बांग्लादेश की राजधानी ढाका में पीएम मोदी (PM Modi) के इसतक्बाल के लिए  खास तैयारी की गई हैं और इस मौके पर शरह में Long Live India Bangladesh friendship के बैनर लागए गए हैं.
  • पीएम मोदी आज जब ढाका पहुंचे तो बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) ने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का ढाका एयरपोर्ट पर इसतक्बाल किया और ढाका एयरपोर्ट पर पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
  • पीएम मोदी (PM Modi) अपने इस दौरे के दौरान दोनों मुल्कों के बीच आपसी सहयोग को बढ़ाने के लिए कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
  • पीएम मोदी (PM Modi) ढाका में बापू बंगबंधु डिडिटल वीडियो प्रदर्शनी का इफ्तेताह करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी (PM Modi) बांग्लादेश के विदेश मंत्री से भी मुलाकात करेंगे और राष्ट्रीय दिवस रमारोह में हिस्सा लेंगे.
  • पीएम मोदी (PM Modi) 'मुजीब बोरशो' यानी बांग्लादेश के राष्ट्रपिता शेख मुजीब उर रहमान की जन्म शताब्दी, राजनयिक संबंधों के 50 साल और बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के 50 साल पूरे होने के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. 
  • इस दौरान दोनों देशों के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाने का इमकान है.
  • कोरोना काल में पीएम मोदी (PM Modi) का यह पहला विदेश दौरा है। इससे पहले पीएम मोदी नवंबर 2019 में ब्राजील के दौरे पर गए थे.

ग़ौरतलब है कि पीएम मोदी (PM Modi) पिछले साल बंगबंधु शेख मुजीब उर रहमान के जन्म शताब्दी समारोह में शामिल होने वाले थे, लेकिन कोरोनो वायरस महामारी के कारण उनका ये दौरा रद्द कर दिया गया था.

Zee Salam Live TV:

Trending news