71वें यौमे जम्हूरिया पर PM मोदी ने शुरू की यह नई रिवायत, पहली बार हुआ कुछ ऐसा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam630460

71वें यौमे जम्हूरिया पर PM मोदी ने शुरू की यह नई रिवायत, पहली बार हुआ कुछ ऐसा

वज़ीरे आज़म मोदी ने नेशनल वार मेमोरियल पहुंच कर शहीदों को खिराजे तहसीन पेश किया. बता दें अब तक हर वज़ीरे आज़म इंडिया गेट जाते थे और वहां अमर जवान ज्योति पर शहीदों को खिराजे तहसीन पेश करते थे

71वें यौमे जम्हूरिया पर PM मोदी ने शुरू की यह नई रिवायत, पहली बार हुआ कुछ ऐसा

नई दिल्ली: कई नई रिवायात कायम कर चुके वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने इस यौमे जम्हूरिया (Republic Day) पर भी एक नई रिवायत की बुनियाद रखी है. वज़ीरे आज़म मोदी इस बार इंडिया गेट (India Gate) न जाकर नेशनल वार मेमोरियल (National War Memorial) पहुंचे.

वज़ीरे आज़म मोदी ने नेशनल वार मेमोरियल पहुंच कर शहीदों को खिराजे तहसीन पेश किया. बता दें अब तक हर वज़ीरे आज़म इंडिया गेट जाते थे और वहां अमर जवान ज्योति पर शहीदों को खिराजे तहसीन पेश करते थे. नेशनल वार मेमोरियल के बाद वज़ीरे आज़म मोदी राजपथ पहुंचे जहां उन्होंने यौमे जम्हूरिया परेड में हिस्सा लिया. 

इससे पहले वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मुल्क वासियों को मुबारकबाद पेश की थी. वज़ीरे आज़म मोदी ने इतवार सुबह ट्वीट किया, 'तमाम मुल्क वासियों को यौमे जम्हूरिया की बहुत-बहुत मुबारकबाद। जय हिंद!'

वहीं वज़ीरे दाखिला अमित शाह ने मुल्कवासियों को मुबारकबाद पेश की. अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, 'सभी मुल्कवासियों को 71वें यौमे जम्हूरिया की दिली मुबारकबाद.'

Trending news