पश्चिम बंगाल चुनाव (West Bengal Election) में उन सीटों पर फिल्मी हस्तियों को उतारा गया है, जहां लोकसभा चनुवा (Lock Sabha Election 2019) में सियासी पार्टियां अपनी मुखालिफ़ पार्टी से बहुत कम वोटों से पिछड़ गई थीं. इन फिल्मी हस्तियों के सहारे पार्टियां चुनवी मैदान में एक दूसरे को ललकारने की तैयारी कर रही हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल चुनाव (West Bengal Election) में तृणमूल कांग्रेस (TMC) और बीजेपी (BJP) ने बड़ी तादाद में फिल्मी सितारों (Film Personalities) को मैदान उतारा है और ये सियासी पार्टियां (Political Parties) इन सितारों के सहारे अपनी नैया पार लगाने की उम्मीद कर रही हैं. पश्चिम बंगाल चुनाव (West Bengal Election) में उन सीटों पर फिल्मी हस्तियों को उतारा गया है, जहां लोकसभा चनुवा (Lock Sabha Election 2019) में सियासी पार्टियां अपनी मुखालिफ़ पार्टी से बहुत कम वोटों से पिछड़ गई थीं. इन फिल्मी हस्तियों के सहारे पार्टियां चुनवी मैदान में एक दूसरे को ललकारने की तैयारी कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: UP में तीसरी बार बढ़ी स्कूलों की छुट्टियां, अब इस दिन तक नहीं खुलेंगे स्कूल
TMC का फिल्मी दाव
उत्तपाड़ा और चांदीपुर से ये दो फिल्मी हस्तियां हैं मैदान में
बंगाल के हुगली ज़िले के उत्तपाड़ा (Uttarpara) सीट से टीएमसी (TMC) ने फिल्म अदाकारा कंचन मलिक (kanchan Malik) को उम्मीदवार बनाया है. लोकसभा चुवान (Lock Sabha Election 2019) में टीएमसी को इस सीट पर बढ़त हासिल थी. उत्तपाड़ा सीट से टीएमसी के मौजूदा विधायक प्रबीर घोषाल ने अब बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इसी तरह चांजीपुर सीट पर टीएमसी की तरफ से अदाकार सोहम चक्रवर्ती मैदान में हैं. चांदीपुर जिस लोकसभा क्षेत्र में आता है. वहां के सांसद बीजेपी नेता शुभेंदू अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी हैं. शिशिर अधिकारी अब तक औपचारिक तौर बीजेपी में शामिल नहीं हुए हैं, लेकिन वह बीजेपी के पक्ष में बयान जारी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: मोहाली कोर्ट से मुख्तार अंसारी को बड़ा झटका, जारी किया ये आदेश
ये सितारे भी मैदान में
झाड़ग्राम निर्वचन क्षेत्र से टीएमसी ने संथाली फिल्मों के मशहूर अभिनेता बीरबहा हांसदा को उम्मीदवार बनाया है. मेदिनीपुर से टीएमसी ने अभिनेत्री जून मालिया को उम्मीदवार बनाया है. बांकूड़ा से टीएमसी की तरफ से अभिनेत्री बंद्योपाध्याय उम्मीदवार हैं. पिछले लोकसभा चुनवा में बीजेपी ने यहां से बढ़त हासिल की थी. इसी तरह टीएमसी ने कृष्णानगर सीट से अभिनेत्री कौशानी मुखोपाध्याय, आसनसोल से अभिनेत्री शायनी घोष और बैरकपुर से फिल्म निर्देशक राज चक्रवर्ती को मैदान में उतारा है. उसके अलावा उलबेरिया पूर्व से पूर्व फुटबॉलर बिदेश बोस, सोनारपुर दक्षिण से अभिनेत्री लवली मैत्रा और राजारहाट गोपालपुर में गायिका अदिति मुंशी को मैदान में उतारा गया है.
इसके अलावा और भी कई सीटें हैं जहां टीएमसी ने फिल्म जगत से जुड़े सितारों को टिकट दिया है. ये बात ध्यान में रहे कि बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी टीएमसी में रियासत के उत्तरी इलाकों में किसी फिल्मी हस्ती को टिकट नहीं दिया है, बल्कि फिल्मी हस्तियों को वहीं मैदान उतारा गाया है जहां 2019 के लोकसभा चुनवा में कांटे का मुकाबला था.
ये भी पढ़ें: व्हील चेयर पर बैठकर पोलिंग बूथ पर पहुंची ममता, हंगाम हुआ तो राज्यपाल को लगा दिया फोन
बीजेपी के फिल्मी मल्लाह
टीएमसी की तरह बीजेपी ने भी फिल्मी हस्तियों को मैदान में उतारा है. डाटा बताता है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में जिन 10 सीटों पर टीएमसी आगे चल रही थी, वहां बीजेपी ने फिल्मी हस्तियों को अपना उम्मीदवार बनाया है. इन उम्मीदवारों में चंडीतला से यशदास गुप्ता, श्यामपुर से तनुश्री चक्रवर्ती, उलुबेरिया दक्षिण से पापिया अधिकारी, मानिकतला से कल्याण चौबे, भवानीपुर से रुद्रनील घोष, बेहला पश्चिम से श्राबंती चटर्जी, बेहला पूर्व से पायल सरकार और सोनारपुर दक्षिण से अंजना बोस जैसी हस्तियां शामिल हैं.
टीएमसी और बीजेपी के फिल्मी सांसद
टीएमसी के पास फिल्म और खेल जगत से जुड़े लोगों की एक लंबी लिस्ट है. इनमें नुसरत जहां, मिमि चक्रवर्ती, मुनमुन सेन, संध्या रॉय और शताब्दी रॉय काबिल-ए-जिक्र हैं. इसी तरह बाबुल सुप्रियो और लॉकेट चटर्जी जैसे दिग्गज फिल्मी हस्तियां भी बीजेपी से जुड़े हैं.
Zee Salam Live TV: