एक बार फिर गोवा के सीएम बनेंगे प्रमोद सावंत; मीटिंग में लिया गया फैसला
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1130357

एक बार फिर गोवा के सीएम बनेंगे प्रमोद सावंत; मीटिंग में लिया गया फैसला

गोवा के अगले सीएम के तौर पर प्रमोद सावंत के नाम पर मुहर लग चुकी है. बीजेपी विधायक दल की मीटिंग में यह फैसला लिया गया है. अब प्रमोद सावंत अगले पांच सालों के लिए गोवा के सीएम होने वाले हैं.

File Photo

नई दिल्ली: प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) गोवा के नए सीएम होने वाले हैं . पणजी (Panaji) में सोमवार को बीजेपी के विधायक दल की बैठक हुई जिसमें उन्हें सीएम चुना गया है. वे लगातार दूसरी बार गोवा का सीएम पद संभालने वाले हैं. 

इस मौके पर प्रमोद सावंत ने कहा कि- मैं पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे अगले 5 वर्षों तक गोवा के सीएम के रूप में काम करने का मौका दिया. मुझे खुशी है कि गोवा के लोगों ने मुझे स्वीकार किया है. मैं राज्य के विकास के लिए हर संभव कोशिश करूंगा.

इस से पहले केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि विश्वजीत राणे ने विधायक दल के नेता के रूप में प्रमोद सावंत के नाम का प्रस्ताव रखा. सभी ने सर्वसम्मति से सावंत को नेता चुना. वह अगले 5 वर्षों के लिए विधायक दल के नेता होंगे. 

Trending news