एक चैनल से बातचीत के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि वे आगे अब ये काम नहीं करेंगे
Trending Photos
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में लगभग टीएमसी ने जीत दर्ज कर ली है. लेकिन उससे पहले ही तृणमूल कांग्रेस (TMC) के रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant kishor) ने बड़ा ऐलान करते हुए सियासत से सन्यास लेने की बात कही है.
एक चैनल से बातचीत के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि वे आगे अब ये काम नहीं करेंगे. जबकि चुनाव नतीजों से पहले प्रशांत किशोर ने कहा था कि बंगाल में BJP अगर दहाई का आकंड़ा पार कर ले तो वे संन्यास ले लेंगे. अब भाजपा की कुल सीटें भी नहीं हैं तो फिर भी प्रशांत किशोर ने संन्यास का ऐलान कर दिया है.
प्रशांत किशोर ने कहा कि वो कभी भी यह काम नहीं करना चाहते थे. न चाहते हुए भी इस काम में आ गए अब IPAC में उनसे काबिल कई लोग हैं जो इस काम को और बेहतर तरीके से आगे बढ़ाएंगे.
सियासत छोड़ने के बाद प्रशांत आगे क्या करेंगे, इस का जवाब देते हुए उन्होंने कहा,'मैं कुछ न कुछ तो जरूर करूंगा. थोड़ा सोचने के लिए समय दीजिए.' उन्होंने कहा कि इस समय थोड़े ब्रेक की जरूरत है. उन्होंने आगे राजनीति में जाने के भी संकेत दिए हैं.
Zee Salaam LIVE TV