कोरोना काल में देशभर में होली की धूम, राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी ने दी मुबारकबाद
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam874688

कोरोना काल में देशभर में होली की धूम, राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी ने दी मुबारकबाद

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट करते हुए लिखा,"होली के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं। रंगों का त्‍योहार होली, सामाजिक सौहार्द का पर्व है और लोगों के जीवन में खुशी, उत्‍साह व आशा का संचार करता है। 

कोरोना काल में देशभर में होली की धूम, राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी ने दी मुबारकबाद

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बीच एक बार फिर होली त्योहार का मनाया जा रहा है. महामारी को देखते हुए केंद्र सरकार और राज्यों सरकारों ने लोगों से अपील की है कि घरों में रहकर ही होली का त्योहार मनाएं. इस मौके पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को होली की मुबारकबाद पेश की है. 

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट करते हुए लिखा,"होली के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं। रंगों का त्‍योहार होली, सामाजिक सौहार्द का पर्व है और लोगों के जीवन में खुशी, उत्‍साह व आशा का संचार करता है। मेरी कामना है कि उमंग और उल्‍लास का यह पर्व हमारी सांस्‍कृतिक विविधता में निहित राष्‍ट्रीय चेतना को और शक्ति प्रदान करे."

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने ट्विटर हैंडल से लिखा,"आप सभी को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं। आनंद, उमंग, हर्ष और उल्लास का यह त्योहार हर किसी के जीवन में नए जोश और नई ऊर्जा का संचार करे."

इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा,"समस्त देशवासियों को ‘होली’ के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं. रंग-उमंग, एकता और सद्भावना का यह महापर्व आप सभी के जीवन में सुख, शांति और सौभाग्य लाए."

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news

;