UP Board Result: परीक्षा में 88.18 फीसद लड़कों ने बाजी मारी है. जबकि 91 फीसदी लड़कियों ने परीक्षा पास की हैं. यूपी बोर्ड ने प्रयागराज में 2 बजे प्रेस कांफ्रेंस कर के नतीजे घोषित किए हैं.
Trending Photos
UP Board Result 2022: उत्तर प्रदेश बोर्ड ने 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. कानपुर से ताल्लुक रखने वाले प्रिंस पटेल नाम ने यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में टॉप किया है. परीक्षा में 88.18 फीसद लड़कों ने बाजी मारी है. जबकि 91 फीसदी लड़कियों ने परीक्षा पास की हैं. यूपी बोर्ड ने प्रयागराज में 2 बजे प्रेस कांफ्रेंस कर के नतीजे घोषित किए हैं. यूपी बोर्ड हाईस्कूल में टॉप 10 में 27 बच्चों ने जगह बनाई है. इनमें 8 लड़के हैं जबकि 21 बालिकाएं हैं.
प्रिंस पटेल कानपुर के रहने वाले हैं. उन्होंने 10वीं के एग्जाम में 600 में 586 अंक हासिल किए हैं. इस तरह उन्होंने 97.67 अंक हासिल किए हैं. यूबी बोर्ड के 10वीं के नतीजों में अगर दूसरे नंबर की बात करें तो संस्कृति ठाकुर और रानपुर कि किरण कुशवाहा शामिल हैं. जिन्होंने 97.50 फीसद अंक हासिल किए हैं.
अगर तीसरे नंबर की बात करें तो इस पर अनिकेत शर्मा ने कब्जा जमाया है. उन्होंने 97.33 फीसद नंबर्स हासिल किए हैं. यूपी बोर्ड का रिजल्ट https://upresults.nic.in/ या upmsp.edu.in पर देखे जा सकते हैं. छात्रों को करना बस इतना है कि वह अपना रोल नं0 और एक कोड के साथ अपना जन्म दिन डालना होगा. इसके बाद आपको अपना रिजल्ट मिल जाएगा.
यह भी पढ़ें: UP Board Result 2022: प्रिंस पटेल बने यूपी बोर्ड के टॉपर, टॉप 10 में 21 लड़कियां 8 लड़के
यह हैं टॉप 5 छात्र
रैंक 1- प्रिंस पटेल, कानपुर नगर, 97.67%
रैंक 2- संस्कृति ठाकुर, मुरादाबाद, 97.50%
रैंक 2- किरन कुशवाहा, कानपुर नगर, 97.50%
रैंक 3- कनिकेत शर्मा, कन्नौज, 97.33%
रैंक 4- पलक अवस्थी, कानपुर नगर, 97.17%
रैंक 4- आस्था सिंह, प्रयागराज, 97.17%
रैंक 5- एकता वर्मा, सीतापुर, 97.00%
रैंक 5- अर्थव श्रिवास्तव, राय बरेली, 97.00%
रैंक 5- नैनसी वरमा, कानपुर नगर, 97.00%
रैंक 5- प्रांशी द्विवेदी, कानपुर नगर, 97.00%
Video: