UP Board Result 2022: प्रिंस पटेल बने यूपी बोर्ड के टॉपर, टॉप 10 में 21 लड़कियां 8 लड़के
Advertisement

UP Board Result 2022: प्रिंस पटेल बने यूपी बोर्ड के टॉपर, टॉप 10 में 21 लड़कियां 8 लड़के

UP Board Result 2022: 91 फीसदी लड़कियों ने परीक्षा पास की हैं. यूपी बोर्ड ने प्रयागराज में 2 बजे प्रेस कांफ्रेंस कर के नतीजे घोषित किए हैं. यूपी बोर्ड हाईस्कूल में टॉप 10 में 27 बच्चों ने जगह बनाई है. इनमें 8 लड़के हैं जबकि 21 बालिकाएं हैं.

Prince Patele

UP Board Result 2022: उत्तर प्रदेश बोर्ड ने 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. कानपुर से ताल्लुक रखने वाले प्रिंस पटेल नाम ने यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में टॉप किया है. परीक्षा में 88.18 फीसद लड़कों ने बाजी मारी है. जबकि 91 फीसदी लड़कियों ने परीक्षा पास की हैं. यूपी बोर्ड ने प्रयागराज में 2 बजे प्रेस कांफ्रेंस कर के नतीजे घोषित किए हैं. यूपी बोर्ड हाईस्कूल में टॉप 10 में 27 बच्चों ने जगह बनाई है. इनमें 8 लड़के हैं जबकि 21 बालिकाएं हैं.

प्रिंस पटेल कानपुर के रहने वाले हैं. उन्होंने 10वीं के एग्जाम में 600 में 586 अंक हासिल किए हैं. इस तरह उन्होंने 97.67 अंक हासिल किए हैं. यूबी बोर्ड के 10वीं के नतीजों में अगर दूसरे नंबर की बात करें तो संस्कृति ठाकुर और रानपुर कि किरण कुशवाहा शामिल हैं. जिन्होंने 97.50 फीसद अंक हासिल किए हैं. 

अगर तीसरे नंबर की बात करें तो इस पर अनिकेत शर्मा ने कब्जा जमाया है. उन्होंने 97.33 फीसद नंबर्स हासिल किए हैं. यूपी बोर्ड का रिजल्ट https://upresults.nic.in/ या upmsp.edu.in पर देखे जा सकते हैं. छात्रों को करना बस इतना है कि वह अपना रोल नं0 और एक कोड के साथ अपना जन्म दिन डालना होगा. इसके बाद आपको अपना रिजल्ट मिल जाएगा. 

यह भी पढ़ें: जारी हुआ यूपी बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, https://upresults.nic.in यहां देखें

अगर रिजल्ट करते वक्त इंटरनेट की स्पीड कम हो गई हो. यह किसी वजह से आप अपना रिजल्ट नहीं देख पा रहे हैं. तो इसके लिए UP Board ने एक सहूलत दी है. छत्रा UP Board Results 2022 SMS के ज़रिए चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाना होगा. इसके बाद आपको कक्षा के मुताबिक UP10 या UP12 टाइप करने के बाद स्पेस देना होगा और फिर अपना रोल नंबर डालना होगा. इसके बाद इसे 562663 पर भेजना होगा. आपके मैसेज भेजने के बाद आपके पास एक मैसेज आएगा जिसमें आपका रिजल्ट होगा.

Video: 

Trending news