शाह फैसल, पीर मंसूर और सरताज मदनी से हटा PSA, उमर अब्दुल्ला ने कही यह बात
Advertisement

शाह फैसल, पीर मंसूर और सरताज मदनी से हटा PSA, उमर अब्दुल्ला ने कही यह बात

साबिक IAS अफसर और जम्मू-कश्मीर पीपल्स मूवमेंट (JKPM) के सरबराह शाह फैसल, पीर मंसूर और सरताज मदनी से बुध को पब्लिक सेफ्टी एक्ट (पीएसए) हटा लिया है. हालांकि अभी कागज़ी अमल चल रहा है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: साबिक IAS अफसर और जम्मू-कश्मीर पीपल्स मूवमेंट (JKPM) के सरबराह शाह फैसल, पीर मंसूर और सरताज मदनी से बुध को पब्लिक सेफ्टी एक्ट (पीएसए) हटा लिया है. हालांकि अभी कागज़ी अमल चल रहा है. 15 फरवरी को जम्मू-कश्मीर इंतेज़ामिया ने शाह फैसल के खिलाफ PSA के तहत मामला दर्ज किया था.

शाह फैसल समेत तीन लीडरों से पीएसए हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर के साबिक वज़ीरे आला उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा कि सुनकर अच्छा लगा कि शाह फैसल, पीर मंसूर और सरताज मदनी से पीएसए हटा दिया गया है लेकिन इस बात का दुख अब भी है कि महबूबा मुफ्ती, सागर एसबी और हिलाल लोन अब भी नजरबंद हैं. वक्त आ गया है कि अब उन्हें भी रिहा कर दिया जाए.

Zee Salaam LIVE TV

Trending news