जल्द मिलेगा भारत को एक और मेडल! PV Sindhu ने सिर्फ 29 मिनट में जीता पहला मुकाबला
Advertisement

जल्द मिलेगा भारत को एक और मेडल! PV Sindhu ने सिर्फ 29 मिनट में जीता पहला मुकाबला

पीवी सिंधू ने भारत को ने भी जबरदस्त आगाज किया है और बैडमिंटन महिला एकल वर्ग में इस्राइल की सेनिया पोलिकारपोवा पर आसान जीत दर्ज की है.

जल्द मिलेगा भारत को एक और मेडल! PV Sindhu ने सिर्फ 29 मिनट में जीता पहला मुकाबला

नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक्स (Tokyo Olympics) का आज तीसरा दिन है. भारत को पहले दिन कोई बड़ी कामयाबी हासिल नहीं हुई लेकिन दूसरे दिन वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने सिल्वर मेडल जीतकर भारत का नाम रौशन किया. वहीं तीसरे दिन की बात करें तो पीवी सिंधू ने भारत को ने भी जबरदस्त आगाज किया है और बैडमिंटन महिला एकल वर्ग में इस्राइल की सेनिया पोलिकारपोवा पर आसान जीत दर्ज की है.

दुनिया की सातवें नंबर की भारतीय खिलाड़ी अब ग्रुप चरण में हांगकांग की दुनिया की 34वें नंबर की खिलाड़ी चेउंग नगन यी से भिड़ेंगी. रियो ओलंपिक्स में रजत पदक मेडल जीतने वाली सिंधु ने आक्रामक शुरुआत की, लेकिन वह कुछ समय के लिए 3-4 से पीछे चल रही थीं. हालांकि बाद में वो तेजी से आगे बढ़ी और 11-5 की बढ़त के साथ ब्रेक में एंट्री ली. 

यह भी देखिए: Rio Olympics में ही फैसला कर दिया था कि Tokyo में खुद को साबित करना है: मीराबाई

इसके बाद उन्होंने लगातार 13 अंक बनाये. अपने चिर परिचित सीधे और क्रॉसकोर्ट स्मैश का पूरा इस्तेमाल करके उन्होंने सेनिया को दबाव से निकलने का मौका ही नहीं दिया. सेनिया के एक शॉट चूकने के साथ ही सिंधू ने पहला गेम जीत लिया.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news