राम मंदिर उद्घाटन पर सियासत तेज़, सलमान खुर्शीद को बीजेपी नेताओं ने घेरा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1933429

राम मंदिर उद्घाटन पर सियासत तेज़, सलमान खुर्शीद को बीजेपी नेताओं ने घेरा

प्रधानमंत्री को राम मंदिर उद्घाटन का निमंत्रण दिए जाने पर सलमान खुर्शीद ने सवाल किया था, क्या भगवान अब एक ही पार्टी तक सीमित हैं? अब इसको लेकर बीजेपी ने पलटवार किया है. 

Salman Khurshid

एक बार फिर पूरे देश में राम मंदिर को लेकर राजनीति गर्मा गई है. दराअसल राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख़ का ऐलान हो चुका है. 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन होना है. इसी को लेकर राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के जिम्मेदारान ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर उन्हें राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के मौके पर अयोध्या आने के लिए न्योता दिया. जिसके बाद सलमान खुर्शीद ने BJP पर सवाल उठाते हुए कहा था कि "भगवान अब एक ही पार्टी तक सीमित हैं"? अब इसको लेकर BJP नेताओं ने सलमान खुर्शीद पर पलटवार किया है. 

"राम भक्तों को जब गोलियों से भूना गया तब चुनावी राम भक्ती कहां थी."

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने अपने सोशल मीडिया एक्स (Twitter) पर लिखा कि "भगवान श्रीराम को काल्पनिक बताने वाले कांग्रेस के नेताओं याद करो,भाजपा की चार चुनी सरकारों को तुमने बर्खास्त किया, बेगुनाह रामभक्तों को गोलियों से भूना गया तब नक़ली,अवसरवादी और चुनावी रामभक्त कहाँ थे! अब 
भव्य_श्रीराम_जन्मभूमि_मंदिर का निमंत्रण नहीं पाने से व्याकुल हो गए हो!"

 

"चित भी मेरी पट भी मेरी ये नहीं चलेगा"

सलमान खुर्शीद के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रिये मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "अगर सलमान खुर्शीद जी और बाकी दलों की यह एक्चुअल दिल की बात होती तो उनके कार्यकाल में उनके मुंह से राम मंदिर को लेकर एक शब्द क्यों नहीं निकला? उनके कार्यकाल में राम मंदिर स्थापना की बात पर कोई कार्य क्यों नहीं हुआ? चीत भी मेरी पट भी मेरी यह नहीं चलेगा. उन्होने आगे कहा ये कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण ही संभव हो पाया है. अगर कुछ लोग इसमें शामिल होना चहाते हैं, तो उनका स्वागत है. पर अगर कुछ लोग कहे हमारा क्या हुआ तो शायद उनको अपने गिरेबान में झाकना चाहिए. 

क्या कहा था सलमान खुर्शीद ने?

प्रधानमंत्री को निमंत्रण दिए जाने पर सलमान खुर्शीद ने कहा, “क्या निमंत्रण सिर्फ एक पार्टी को जा रहा है? मैं इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता कि कौन पहुंचेगा और कौन नहीं. लेकिन क्या भगवान अब एक ही पार्टी तक सीमित हैं? निमंत्रण सभी के लिए होना चाहिए, इसे सिर्फ एक पार्टी का कार्यक्रम बनाया जा रहा है. क्या यह एक पार्टी कार्यक्रम है या केवल एक व्यक्ति से संबंधित है?… निमंत्रण सभी को भेजा जाना चाहिए था.

Trending news