18 से 45 साल के लोगों को टीका लगवाने से पहले करना होगा यह काम, वरना नहीं लगेगी वैक्सीन
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam890097

18 से 45 साल के लोगों को टीका लगवाने से पहले करना होगा यह काम, वरना नहीं लगेगी वैक्सीन

टीका लगवाने के इच्छुक 18 से 45 साल की आयु के लोगों के लिये 28 अप्रैल से कोविन पोर्टल और आरोग्य सेतू ऐप पर पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: कोरोना वैक्सीन लगवाने के इच्छुक 18 से 45 साल की उम्र के लोगों के लिये कोविन वेब पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना और टीकाकरण के लिये समय लेना अनिवार्य होगा क्योंकि शुरूआत में टीकाकरण केन्द्र पर पंजीकरण कराने की इजाज़त नहीं है. हालांकि 45 से अधिक आयु के लोग टीकाकरण केन्द्र पर पंजीकरण कराकर टीका लगवा सकते हैं. आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी.

गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में अचानक भारी वृद्धि होने के मद्देनजर 18 वर्ष के अधिक आयु के सभी लोगों को एक मई से टीका लगाने का निर्णय लिया गया है. एक अधिकारी ने कहा,'सभी को टीके लगाने की शुरुआत होने के बाद टीकों की मांग में वृद्धि होने का अनुमान है. भीड़ को कंट्रोल करने के मकसद से 18 से 45 साल की उम्र के लोगों के लिये कोविन ऐप पर पंजीकरण कराना और टीका लगवाने के लिये समय लेना लाजमी किया गया है.शुरुआत में टीकाकरण केन्द्रों पर रजिस्ट्रेशन कराने की अनुमति इसलिये नहीं होगी ताकि गहमागहमी न हो.'

यह भी पढ़ें: Night Curfew गया भाड़ में? देखिए Akshara Singh और बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला का डांस

टीका लगवाने के इच्छुक 18 से 45 साल की आयु के लोगों के लिये 28 अप्रैल से कोविन पोर्टल और आरोग्य सेतू ऐप पर पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. टीकाकरण की प्रक्रिया और टीका लगवाने के लिये पेश किये जाने वाले दस्तावेज वही रहेंगे. फिलहाल निजी कोविड-19 टीकाकरण केन्द्र सरकार से टीकों की खुराकें लेकर 250 रुपये प्रति खुराक के हिसाब से लोगों को दे रहे हैं. एक मई से यह व्यवस्था खत्म हो जाएगी और निजी अस्पतालों को सीधे टीका निर्माताओं से खुराकें खरीदनी होंगी.

यह भी पढ़ें: जब गब्बर सिंह ने पूछा- कितने आदमी गए थे वैक्सीन लगवाने? तो मिला यह जवाब, देखिए VIDEO

राष्ट्रीय कोविड-19 टीकाकरण पॉलिसी के मुताबिक सरकारी टीकाकरण केन्द्रों में स्वास्थ्य कर्मियों, अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों और 45 साल से अधिक आयु के लोगों को केन्द्र सरकार की ओर से निशुल्क टीके लगाए जाते रहेंगे. टीका निर्माताओं को एक मई से पहले खुले बाजार में राज्य सरकरों के लिये उपलब्ध टीकों की आपूर्ति के लिये 50 फीसद दाम की पहले ही ऐलान करनी होगी. इसी दाम के आधार पर निजी अस्पताल, औद्योगिक प्रतिष्ठान निर्माताओं से टीके खरीद सकेंगे.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news