Republic Day Parade: दुनिया ने देखी भारत की ताकत, पहली बार परेड में गरजा राफेल विमान
Advertisement

Republic Day Parade: दुनिया ने देखी भारत की ताकत, पहली बार परेड में गरजा राफेल विमान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया गेट पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक (National War Memorial) पर माल्यार्पण कर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की. 

Republic Day Parade: दुनिया ने देखी भारत की ताकत, पहली बार परेड में गरजा राफेल विमान

नई दिल्ली: हिंदुस्तान आज (26 जनवरी) अपना 72वां गणतंत्र दिवस (Republic Day 2021) मना रहा है. 26 जनवरी 1950 को देश का संविधान लागू हुआ था और इसी खास मौके पर में हर साल देश में गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. इस मौके पर राजपथ (Rajpath) पर गणतंत्र दिवस समारोह (Republic Day Celebration) का आयोजन किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: 26 जनवरी को फहराया जाता है तिरंगा, जबकि 15 अगस्त को होता है ध्वजारोहण, जानिए दोनों में अंतर

LIVE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया गेट पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक (National War Memorial) पर माल्यार्पण कर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य अतिथियों की मौजूदगी में राजपथ पर तिरंगा फहराया गया.

इस मौके पर राजपथ पर युद्धक टैंक टी-90 (भीष्म) ने अपना जलवा बिखेरा. यह मुख्य युद्धक टैंक, हंटर-किलर सिद्धांत पर कार्य करता है. यह 125 मिमी की शक्तिशाली स्मूथ बोर गन, 7.62 मिमी को-एक्सिल मशीन गन और 12.7 मिमी वायुयानरोधी गन से लैस है.

गणतंत्र दिवस की परेड (Republic Day Parade) में राजपथ पर नौसेना के ब्रास बैंड का दस्ता मास्टर चीफ पेटीएम ऑफिसर (संगीतकार) सुमेश राजन के नेतृत्व में मार्च किया.

नौसेना की झांकी की थीम-स्वर्णिम विजय वर्ष है, इसमें 1971 में नौसेना के कराची बंदरगाह पर हमले को दर्शाया गया है.

राजपथ पर डिप्टी कमांडेंट घनश्याम सिंह के नेतृत्व में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के ऊंट दल गुजरते हुए.

राजपथ पर डिप्टी कमांडेंट घनश्याम सिंह के नेतृत्व में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के ऊंट दल गुजरते हुए.

राजपथ पर वायुसेना की झांकी निकली. इस झांकी की थीम भारतीय वायुसेना शान से आकाश को छूते हुए है.

इसके अलावा राज्यों की सांस्कृतिक झांकी का प्रदर्शन शुरू हो गया है. लद्दाख की पहली झांकी राजपथ पर पहुंची, जिसमें कला और वास्तुकला, भाषाओं और बोलियों, रीति-रिवाजों और परिधानों, मेलों और त्योहारों, साहित्य, संगीत के अलावा लद्दाख की संस्कृति और सांप्रदायिक सद्भाव को दर्शाया गया है.

राजपथ पर फ्लाईपास्ट में पहली बार राफेल की गर्जना सुनाई दी. एकलव्य फॉरमेशन की अगुवाई राफेल लड़ाकू विमान ने किया. राफेल के साथ दो जगुआर, दो मिग-29 लड़ाकू विमानों ने उड़ान भरी.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news