बढ़ती आबादी पर चर्चा होनी चाहिये, दो बच्चों की बात RSS ने नहीं की : भागवत
Advertisement

बढ़ती आबादी पर चर्चा होनी चाहिये, दो बच्चों की बात RSS ने नहीं की : भागवत

हमने तो सिर्फ इतना कहा है कि भड़ती आबादी मुल्क के लिये खतरा भी है और हल भी और इस तरफ गौर करके एक पालिसी बननी चाहिये, सरकार ने पालिसी बनाई है लेकिन इस पर मजीद ग़ौर करने की जरूरत है,

बढ़ती आबादी पर चर्चा होनी चाहिये, दो बच्चों की बात RSS ने नहीं की : भागवत

बरेली: आये रोज़ भारत की बढ़ती आबादी को लेकर सियासी जमाअतों के लीडर तरह-तरह की बयान बाज़ियाँ करते दिखाई देते हैं. जिसमे कुछ बयानात ऐसे होते हैं जिनमें कहा जाता है कि दो बच्चों को लेकर कानून बनना चाहिये और कुछ लोग इन बयानात को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का बयान समझते हैं RSS सरबराह मोहन भागवत ने इन बयानात की तरदीद की है. बरेली पहुंचे में पहुंचे भागवत एक तकरीब के दौरान खिताब में कहा दो बच्चो वाला बयान RSS का नहीं है.

भागवत ने मज़ीद कहा कि हमने तो सिर्फ इतना कहा है कि भड़ती आबादी मुल्क के लिये खतरा भी है और हल भी और इस तरफ गौर करके एक पालिसी बननी चाहिये, सरकार ने पालिसी बनाई है लेकिन इस पर मजीद ग़ौर करने की जरूरत है, सबकी राये से कानून बनना चाहिये और सभी पर नाफिज़ भी होना चाहिये.

RSS सरबराह ने कहा कि संघ की तारीख कितने ऐसे मवाकों पर ऐसा लगा है कि संघ खत्म हो जायगा लेकिन संघ को खत्म करने वाला खुद खत्म हो गये, क्योंकि संघ सबको प्यार और साथ लेकर चलने वाला है और यही ताकतें हमारी हिफाज़त करती हैं.

Trending news