औरंगाबाद रेल हादसे में 16 मज़दूरों की मौत, मरने वालों के परिवार को 5-5 लाख रुपय देगी हुकूमत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam678291

औरंगाबाद रेल हादसे में 16 मज़दूरों की मौत, मरने वालों के परिवार को 5-5 लाख रुपय देगी हुकूमत

मध्य प्रदेश के वज़ीरे आला शिवराज सिंह चौहान ने भी वारदात को दर्दनाक बताते हुए ट्वीट के जरिए मरने वालों के परिवार को 5-5 लाख रुपये देने का ऐलान किया है. सीएम ने लिखा कि ज़ख्मी मज़दूरों के इलाज का पूरा इंतेज़ाम किया जाएगा.

औरंगाबाद रेल हादसे में 16 मज़दूरों की मौत, मरने वालों के परिवार को 5-5 लाख रुपय देगी हुकूमत

भोपाल: महाराष्ट्र के औरंगाबाद में करमाड रेलवे स्टेशन के पास एक बड़ा रेल हादसा हुआ है. यहां पटरी पर सो रहे 21 मजदूर मालगाड़ी की चपेट में आ गए. जिसके नतीजे में 16 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 1 मज़दूर शदीद तौर पर ज़ख्मी है. वारदात में 4 मज़दूर बाल-बाल बच गए. वारदात सुबह 5 बजे की है, जब ये मज़दूर पटरी पर सो रहे थे. बताया जा रहा है कि सभी मजदूर मध्य प्रदेश के हैं. वारदात की इत्तेला पाकर मकामी इंतेज़ामिया के अफसर और पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद ज़ख्मियों को फौरी तौर पर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. 

इस हादसे पर वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी ने दुख का इज़हार करते हुए कहा कि महाराष्ट्र के औरंगाबाद में हुए रेल हादसे में जानमाल के नुकसान से बेहद दुखी हूं. वज़ीरे रेल श्री पीयूष गोयल से बात कर चुके हैं और वह हालात की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं. सभी मुमकिन और ज़रूरी मदद मुहय्या कराई जाएगी.

इसके अलावा मध्य प्रदेश के वज़ीरे आला शिवराज सिंह चौहान ने भी वारदात को दर्दनाक बताते हुए ट्वीट के जरिए मरने वालों के परिवार को 5-5 लाख रुपये देने का ऐलान किया है. सीएम ने लिखा कि ज़ख्मी मज़दूरों के इलाज का पूरा इंतेज़ाम किया जाएगा. मैं खास तय्यारे से से आला अफसरों की एक टीम भेज रहा हूं, जो वहां पर मरने वालों की आखिरी रसूमात का इंतेज़ाम करेगी और ज़ख्मियों की हर मुमकिन मदद करेगी.

Zee Salaam Live TV

Trending news