CWG 2022: भारतीय वेटलिफ्टर संकेत महादेव सरगर (Sanket Mahadev Sargar) ने भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games) में भारत को पहला सिल्वर मेडल दिलाया है. 21 साल के संकेत महादेव ने पुरुषों के 55 किलोग्राम भारवर्ग में सिलवर मेडल जीता है. उन्होंने 248 किलो भार उठाया. महाराष्ट्र से ताल्लुक रखने वाले संकेत महादेव ने पिछले साल दिसम्बर में हुई कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था.


अपने पिता की करते हैं मदद


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बताया जाता है तीन बार के राष्ट्रीय चैंपियन संकेत महादेव सरगर (Sanket Mahadev Sargar) अपने खेल के दौरान कम ही लोगों से बात करते हैं. उन्हें शर्मीले स्वाभाव का माना जाता है. संकेत महादेव सरगर महाराष्ट्र के संगाली से हैं और अपने वालिद के काम में मदद करते हैं. उनके पिता पान की दुकान चलाते हैं. संकेत महादेव सरगर ने बीती फरवरी में सिंगापुर वेटलिफ्टिंग इंटरनेशनल में 256 किग्रा भारत उठाकर कॉमनवेल्थ और राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया था.


जीत चुके हैं स्वर्ण


संकेत महादेव सरगर (Sanket Mahadev Sargar) ने पिछले साल अक्तूबर में NIS पटियाला में भारत की अगुआई की थी. संकेत महादेव सरगर ने खेलों इंडिया यूथ गेम्स 2020 (Khelo India Youth Games) और खेलो इंडिया युनिवर्सिटी गेम्स 2020 (Khelo India University Games) में स्वर्ण पदक जीता था. 


यह भी पढ़ें: टाई पहनना बंद करें, स्पेन के प्रधानमंत्री की जनता से अनोखी अपील


यह खिलाड़ी भारत को दिला चुके हैं सोना


ख्याल रहे कि इससे पहले राष्ट्रमंडल खेलों में सतीश शिवलिंगम (Sathish Sivalingam) और रंगला वेंकट राहुल (Ragala Venkat Rahul) ने सोने का तमगा हासिल किया था. लेकिन संकेत ने इस बार भारत को सिल्वर दिलाया है. 


राष्ट्रमंडल खेलों में 19वीं बार शामिल किया गया भारोत्तोलन


भारोत्तोलन 19वीं बार राष्ट्रिमंजल खेलों में शामिल किया गया है. यह पहली बार साल 1950 में शामिल किया गया था. इस बार 16 वर्गों में 180 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं. इसमें 90 पुरुष जबकि 90 महिलाएं शामिल हैं. 


तीसरी कोशिश में फेल


संकेत महादेव जब दूसरी बार भार उठा रहे थे तब वह चोटिल हो गए थे. इसके बाद उन्होंने 139 किलोग्राम भार उठाने की कोशिश की, लेकिन वह नाकाम रहे. उनका स्कोर 248 किलोग्राम है.


इसी तरह की और खबरों को पढ़ने के लिए Zeesalaam.in पर विजिट करें.