Seema Haider Love Story: पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर मामले में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. सीमा हैदर अपने प्यार को पाने के लिए अवैध रूप से भारत में दाखिल हुई है. पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे स्कॉल करें.
Trending Photos
Seema Haider Love Story: प्यार पाने के लिए अवैध रूप से इंडिया आई पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के मामले में अब सेंट्रल जांच एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं. उत्तर प्रदेश की पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है. 24 घंटे यूपी पुलिस सीमा हैदर पर नजर रख रही है. आपको बता दें कि सीमा हैदर और उसके प्रेमी सचिन के खिलाफ और मुकदमे दर्ज कर और धाराएं बढ़ाने की तौयारी चल रही है.
पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर को लेकर तरह-तरह के दोवे किए जा रहे है. उनपर उठते सवालों के बीच सेंट्रल जांच एजेंसिया ने जांच तेज कर दी है. उत्तर प्रदेश पुलिस सीमा हैदर और उसके प्रेमी सचिन के घर पहुंच कर दोनों से कई दिनों से पुछताछ कर रही है. बता दें कि पुलिस इस मामले में धोखाधड़ी की धारा बढ़ा सकती है. सुत्रों के मुताबिक पुलिस चार्जशीट लगाने की तौयारी में है.
इस मामले में सिमा हैदर का कहना है कि "उसे बिना बजह परेशान और बदनाम किया जा रहा है. वह हर जांच के लिए तौयार है. एक पाकिस्तानी यूट्युबर ने सीमा हैदर को लेकर पाकिस्तान में एक बॉयफ्रेंड होने का दावा किया था. इस पर सीमा हैदर ने कहा कि वह सचिन के लिए भारत आई है. पाकिस्तान में उसका कोई प्रेमी नहीं है."
जानकारी के लिए बता दें कि सीमा हैदर महाशिवरात्रि के मौके पर व्रत रख रही है. देश में चर्चा है कि वह शिव मंदिर में पूजा करने जाती है. बता दें कि सीमा हैदर के पास मीडिया का जमवाड़ा लगा हुआ है. सब कोई सीमा की कहानी को जानना चाहता है. लेकिन सीमा हैदर तीन दिन से मीडिया से नहीं मिली है. कुछ मीडिया वाले सीमा के पति सचिन के घर पहुंचे थे. लेकिन सीमा हैदर के परिवार वालों ने किसी से मिलने से मना कर दिया.
Zee Salaam