डांग गुजरात का पहला जिला है जहां किसी भी मकाम, खासकर टूरिस्ट प्लेसे पर सेल्फी लेने पर पाबंदी लगा दी गई है.
Trending Photos
डांग: क्या आप घूमने के शौकीन हैं, तो ये खबर आपके काम की है. जी हां… अगली बार जब आप गुजरात के वाहिद हिल स्टेशन (Gujarat Hill Station), सापुतारा या डांग जिले के किसी भी सियाहती मकाम पर जाएं तो वहां आप सेल्फी ना लें, वरना आपके के खिलाफ कर्रवाई हो सकती है.
याद रहे कि डांग गुजरात का पहला जिला है जहां किसी भी मकाम, खासकर सियाहती जहगों पर सेल्फी लेने पर पाबंदी लगा दी गई है.
23 जून को एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट टीके दामोर की तरफ सेल्फी पर रोक लगाने को लेकर एक अवामी नोटिफिकेशन जारी की गई थी. इस नोटिफिकेशन में हादसा से बचाव के लिए मानसून के दौरान वहां के रहने वालों को नदियों में कपड़े धोने, नहाने और दूसरे काम करने पर भी रोक लगाई गई है. इससे पहले साल 2019 में मकामी इंतिज़ामिया ने वाघई-सपुतारा हाईवे औऱ झरनों पर सेल्फी लेने पर रोक लगा दी थी.
डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट टीके दामोर की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में ये भी कहा गया है कि सेल्फी लेना गलत नहीं है लेकिन यह सिर्फ सियाहती जहगों तक ही महदूद नहीं रह गया है, बल्कि लोग हर जगह सेल्फी लेने के लिए उतावले नज़र आते हैं, जिसकी बुनियद पर हादसे अंजाम पाते हैं. इस तरह की जोखिम भरी हरकत को देखते हुए पुरे जिले में सेल्फी पर पाबंदी लगाने का हुक्म जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें: पंजाब में 10 जुलाई तक बढ़ा Lockdown, जानिए किन चीज़ों को खोलने की दी गई इजाज़त
के जोखिम भरे व्यवहार को देखते हुए पूरे जिले में ये आदेश लागू किया गया है. कोरोना प्रतिबंध हटाए जाने के बाद डांग में भारी मात्रा में पर्यटक आ रहे हैं.
Zee Salaam Live TV: