Tamilnadu Accident: तमिलनाडु में एक सरकारी बस से कार टकरा गई, इसके नतीजे में 6 लोगों की मौत हो गई है. हादसा अंधानुर बाइपास के पास हुआ.
Trending Photos
Tamilnadu Accident: तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई में अंधानुर के पास बीती रात सरकारी बस के कार से टकरा जाने से भयानक एक्सीटेंड हो गया. हदसे में 6 लोगों के मारे जाने की खबर है. एक टाटा सूमो, जिसमें 10 लोग सवार थे, तिरुवन्नामलाई से बेंगलुरु जा रही थी, तभी सेंगम के पास एक सरकारी बस से उसकी टक्कर हो गई. कार में सवार छह सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार को बरामद कर इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.
बस में सवार करीब 10 यात्रियों को भी चोटें आईं. सभी घायलों को सेनगाम सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. सेंगम पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. दुर्घटना का सटीक कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, क्योंकि जांच जारी है. हादसे के बाद मौके पर बचाव टीम पहुंची. इसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है.
इस खबर को हम लगातार अपडेट कर रहे है.