शोभा मजूमदार की मौत पर अमित शाह ने किया ट्वीट, कहा- `दीदी` को परेशान करेगा यह जख्म
गोपाल मजूमदार की मां की मौत के बाद भाजपा नेता टीएमसी पर हमलावर हो गए हैं. भाजपा का कहना है कि राज्य में कानून व्यस्था खत्म हो गई है.
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Election 2021) के पहले चरण के लिए वोटिंग 27 मार्च को हो चुकी है. इसके करीब एक महीना पहले भाजपा कार्यकर्ता गोपाल मजूमदार (Gopal Majumdar) के घर पर हुए हमले में बुरी तरह जख्मी हुई उनकी मां शोभा मजूमदार (Shobha Majumdar) का देहांत हो गया है. इस हमले के लिए भाजपा ने टीएमसी को जिम्मेदार ठहराया था.
गोपाल मजूमदार की मां की मौत के बाद भाजपा नेता टीएमसी पर हमलावर हो गए हैं. भाजपा का कहना है कि राज्य में कानून व्यस्था खत्म हो गई है. ममता बनर्जी पर हमला करते हुए भाजपा के एक नेता ने कहा कि इस घटना को लेकर सीएम ने एक शब्द नहीं कहा है. इससे पूरा देश स्तब्ध है. विगत तीन-चार दिनों में हत्या लीला चल रही है. कहीं कोई गिरफ्तारी नहीं हो रही है. किसी हत्या के मामले की जांच नहीं हुई है.
वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस घटना पर ट्वीट करते हुए कहा,"बंगाल की बेटी शोवा मजुमदार जी के निधन से दुखी हूं. जिन्हें टीएमसी के गुंडों ने बेरहमी से पीटा था. उनके परिवार का दर्द और जख्म लंबे समय तक ममता दीदी को परेशान करेगा. बंगाल कल हिंसा मुक्त भारत के लिए लड़ेगा. बंगाल हमारी बहनों और माताओं के लिए एक सुरक्षित राज्य की लड़ाई लड़ेगा."
यह भी पढ़ें: NCP चीफ शरद पवार की अचानक बिगड़ी तबीयत, 31 मार्च को होगी सर्जरी
बता दें कि 28 फरवरी को भाजपा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से वीडियो शेयर किया था. जिसमें एक भाजपा कार्यकर्ता गोपाल मजूमदार की मां शोभा मजूमदार तरह जख्मी हालत में नजर आ रही थीं, उनका चेहरा बुरी तरह घायल था. साथ ही भाजपा ने कैप्शन में लिखा था, 24 परगना के गोपाल मजूमदार को सुनें जिन्हें टीएमसी के गुंडों ने बेरहमी से पीटा." ट्वीट में बुजुर्ग महिला के हवाले से लिखा गया,"उन्होंने मेरे सिर और गर्दन पर हमला किया और मुझे मुक्के मारे. उन्होंने मेरे चेहरे पर भी मारा. मुझे डर लग रहा है..." ट्वीट के आखिर में सीएम ममता को चेतावनी देते हुए लिखा गया,"ममता दीदी, इस वृद्ध महिला के दर्द और आंसुओं का हिसाब आपको देना होगा.
ZEE SALAAM LIVE TV