NCP चीफ शरद पवार की अचानक बिगड़ी तबीयत, 31 मार्च को होगी सर्जरी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam874744

NCP चीफ शरद पवार की अचानक बिगड़ी तबीयत, 31 मार्च को होगी सर्जरी

नवाब मलिक ने आगे बताया कि शरद पवार खून पतला करने की दवा ले रहे थे, लेकिन इस परेशानी की वजह से यह दवा बंद कर दी.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) के चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) की अचानक तबीयत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल दाखिल कराया गया है. बताया जा रहा है कि शरद पवार के पेट में अचानक तेज दर्द उठा था जिसके बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में दाखिल कराया गया है. 

एनसीपी नेता नवाब मलिक यह जानकारी देते हुए ट्वीट किया,"हमारी पार्टी के चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) साहेब कल (रविवार) शाम पेट में दर्द के कारण थोड़ा असहज महसूस कर रहे थे और इसलिए उन्हें चेक अप के लिए ब्रीच कैंडी अस्पताल ले जाया गया. जांच के दौरान पता चला कि उनके गॉलब्लैडर में समस्या है."

यह भी पढ़ें: समय रहते निपटा लें जरूरी काम, अप्रैल महीने में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखिए पूरी लिस्ट

नवाब मलिक ने आगे बताया कि शरद पवार खून पतला करने की दवा ले रहे थे, लेकिन इस परेशानी की वजह से यह दवा बंद कर दी. अब उन्‍हें 31 मार्च 2021 को अस्‍पताल में भर्ती कराया जाएगा. जहां पर उनकी एंडोस्कोपी और सर्जरी की जाएगी. इसलिए उनके सभी कार्यक्रम अगले नोटिस तक रद्द कर दिए गए हैं.'

यह भी पढ़ें: LG मनोज सिन्हा का बड़ा आदेश, अगले 15 दिनों में सभी सरकारी इमारतों फहराया जाए तिरंगा

बता दें कि शरद पवार एग्रिकल्चर मिनिस्टर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी को शिकस्त दी है. साल 2004 में उन्हें कैंसर के बारे में पता चला था. इसके ईलाज के वो अमेरिका गए थे. लेकिन भारत के कुछ डॉक्टर्स से इलाज कराने की सलाह देकर वापस भेज दिया गया था. एक समय था जब डॉक्टर्स ने पवार के कैंसर से हार मान ली थी लेकिन शरद पवार ने इस बीमारी शिकस्त दी.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news