सिंपल एनर्जी का ई-स्कूटर S-ONE पेश, सिंगल चार्ज में 236 KM तक तय कर सकते हैं सफ़र
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam966407

सिंपल एनर्जी का ई-स्कूटर S-ONE पेश, सिंगल चार्ज में 236 KM तक तय कर सकते हैं सफ़र

कंपनी ने कहा कि इस स्कूटर की अधिकतम गति सीमा 105 किलोमीटर प्रति घंटे की है. यह चार राइडिंग मोड इको, राइड, डैश और सोनिक में चल सकता है.

S-One E- Scooter

मुंबईः बेंगलुरु की इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) कंपनी सिंपल एनर्जी ने अपना प्रमुख ई-स्कूटर सिंपल वन पेश किया है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,09,999 रुपये है. सिंपल एनर्जी ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि यह स्कूटर 15 अगस्त को उतारा गया है. सिंपल वन में 4.8 केडब्ल्यूएच की लिथियम आयन बैटरी लगी है. कंपनी ने कहा कि इस स्कूटर की अधिकतम गति सीमा 105 किलोमीटर प्रति घंटे की है. यह चार राइडिंग मोड... इको, राइड, डैश और सोनिक में चल सकता है. राइडिंग मोड तक 7 इंच के टचस्क्रीन पैनल के जरिये पहुंचा जा सकता है. 

1,947 रुपये से शुरू हुई बुकिंग
सिंपल वन की बुकिंग खुल गई है। इसकी बुकिंग 1,947 रुपये से शुरू होगी. सिंपल एनर्जी के संस्थापक मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुहास राजकुमार ने कहा, ‘‘हम पिछले साढ़े तीन साल से इस दिन का इंतजार कर रहे थे. हम ईवी उद्योग में मुनासिब बदलाव लाना चाहते हैं.

टॉप स्पीड और बैटरी रेंज
स्पीड की बात करें तो कंपनी का दावा है कि इसे महज 3 सेकेंड में जीरो से 40 kmph की स्पीड में ड्राइव कर सकते हैं. सिंपल वन की टॉप स्पीड 105kmph की है. वहीं, बैटरी रेंज की बात करें तो इसे सिंगल चार्ज में Eco Mode में 203 किलोमीटर और IDC कंडिशंस में 236 किलोमीटर तक चला सकते हैं. कंपनी इस साल के अंत तक 300 से ज्यादा फास्ट चार्जिंग स्टेशन का निर्माण करेगी. फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 इंच का डिजिटल डैशबोर्ड दिया गया है, जो कि नैविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एसओएस मैसेज, जियो फेंसिंग सपोर्ट के साथ है और इसमें आप डॉक्यूमेंट स्टोरेज और टायर प्रेशर भी देख सकते हैं. 

स्कूटर 13 राज्यों में बिक्री के लिए उपलब्ध 
यह स्कूटर 13 राज्यों कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, गोवा, उत्तर प्रदेश, गुजरात और पंजाब में पेश किया गया है. इलेक्ट्रिक स्कूटर फेम दो के तहत 60,000 रुपये तक की सब्सिडी के लिए पात्र है. कंपनी ने कहा कि राज्यवार सब्सिडी के हिसाब से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का दाम विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग हो सकता है. 

Zee Salaam Live Tv

Trending news