कलयुगी बेटे ने भाई के साथ मिलकर मां का किया कत्ल, रस्सी से घोंटा गला
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam772899

कलयुगी बेटे ने भाई के साथ मिलकर मां का किया कत्ल, रस्सी से घोंटा गला

एडिशनल एसपी आलोक जायसवाल ने बताया कि असमौली थाना इलाके के हरिपुर मिलक गांव के जंगल में 27 सितंबर को गन्ने के खेत में एक खातून की लाश मिली थी. 

कलयुगी बेटे ने भाई के साथ मिलकर मां का किया कत्ल, रस्सी से घोंटा गला

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक बेटे ने अपने तहेरे भाई के साथ मिलकर मां की रस्सी से गला घोंटकर जान ले ली. मामला असमौली थाना इलाके का है. जहां पुलिस ने महिला के कत्ल के इल्ज़ाम में बेटे और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है. मुल्ज़िम शख्स ने मामूली घरेलू विवाद में एक महीने पहले जंगल में घास छीलने गई अपनी सगी मां का रस्सी से गला घोंट कर कत्ल कर दिया था. 

एडिशनल एसपी आलोक जायसवाल ने बताया कि असमौली थाना इलाके के हरिपुर मिलक गांव के जंगल में 27 सितंबर को गन्ने के खेत में एक खातून की लाश मिली थी. खातून हमसीरन के बेटे इरफ़ान उर्फ गुड्डू ने असमौली थाने में दर्ज कराई थी.

इस वारदात की जांच के दौरान इरफान और उसके तहेरे भाई यासीन पुलिस के शक के दायरे में आए थे. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो इरफान ने कत्ल का जुर्म कबूल कर लिया.

Zee Salaam LIVE TV

Trending news

;