आम आदमी पार्टी से जुड़ने के सवाल पर एक्टर सोनू सूद ने कहा कि लोग हमेशा कहते हैं कि आप अच्छा काम कर रहे है, पॉलिटिक्स में आइए. लेकिन किसी अच्छे काम के लिए ये जरूरी नहीं है.
Trending Photos
नई दिल्ली: एक्टर सोनू सूद (Actor Sonu Sood) ने आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvid Kejriwal) के साथ मुलाकात की. इसके बाद दोनों ने एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान सीएम केजरीवाल ने ऐलान किया है कि सोनू सूद दिल्ली हुकूमत के 'देश का मेंटोर्स' कार्यक्रम के ब्रांड अंबेसेडर होंगे.
सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvid Kejriwal) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि आज सोनू सूद पूरे देश के लिए इंस्पिरेशन बन गए हैं. हर कोई जो उनके घर पर मदद मांगने के लिए आता है, सोनू सूद उनकी मदद करते हैं. आज इतनी सारी सरकारें हैं, जो कुछ नहीं कर पा रहीं, वो सोनू सूद कर रहे हैं. दिल्ली सरकार (Delhi Government) में जो अच्छे काम कर रहे हैं, उसके लिए हमने सोनू सूद से बातचीत की है.
केजरीवाल ने कहा, 'सरकारी स्कूलों में कुछ स्टूडेंट बहुत गरीब पसमंज़र से आते हैं और उनकी राहनुमाई करने वाले बहुत कम लोग होते हैं. हम तालीम याफ्ता लोगों से इन स्टूडेंट्स का मार्गदर्शक बनने की अपील कर रहे हैं. सोनू सूद कार्यक्रम के लिए हमारे ब्रांड अंबेसेडर होंगे.
Delhi CM Arvind Kejriwal and actor Sonu Sood address a joint press conference
Sonu Sood ji has agreed to become the brand ambassador of our 'Desh Ke Mentors' program which will be launched soon: Delhi CM pic.twitter.com/Aa5cxZWrMc
— ANI (@ANI) August 27, 2021
इसके बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने पंजाब चुनावों में प्रचार को लेकर लगाए जा रहे सारे कयासों पर विराम लगा दिया. सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvid Kejriwal) ने कहा कि हमने सिर्फ इस कार्यक्रम पर चर्चा की और कोई सियासी चर्चा नहीं हुई.
पालिटिक्स के बारे में कोई बात नहीं हुई
वहीं, आम आदमी पार्टी से जुड़ने के सवाल पर एक्टर सोनू सूद ने कहा कि लोग हमेशा कहते हैं कि आप अच्छा काम कर रहे है, पॉलिटिक्स में आइए. लेकिन ये जरूरी नहीं है किसी अच्छे काम के लिए. मुझे ऑफ़र आते रहते है, लेकिन मैंने ये कभी नहीं सोचा. हमने सीएम अरविंद केजरीवाल से भी पालिटिक्स को लेकर कोई बात नहीं की है.
Zee Salaam Live TV: