Spanish Tourist Raped: झारखंड में स्पेनिश टूरिस्ट का रेप, विदेशी मीडिया कर रहा है ऐसी बातें
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2139842

Spanish Tourist Raped: झारखंड में स्पेनिश टूरिस्ट का रेप, विदेशी मीडिया कर रहा है ऐसी बातें

Spanish Tourist Raped in Jharkhand: पूरे देश को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. झारखंड में एक स्पेनिश महिला के साथ रेप हुआ है. महिला अपने पति के साथ बाइक राइड पर निकली थी. जानें क्या है पूरा मामला

Spanish Tourist Raped: झारखंड में स्पेनिश टूरिस्ट का रेप, विदेशी मीडिया कर रहा है ऐसी बातें

Spanish Tourist Raped in Jharkhand: झारखंड से एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक स्पेनिश टूरिस्ट का गैंग रेप करने की घटना सामने आई है, जिसके बाद इंटरनेशनल लेवल पर भारत को लेकर कई तरह की बातें होने लगी हैं. झारखंड पुलिस ने रविवार को कहा कि दुमका जिले में एक स्पेनिश पर्यटक के साथ सामूहिक बलात्कार के मामले में गिरफ्तार तीन लोगों को एक अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस ने कहा कि स्पेन की महिला के साथ 1 मार्च को राज्य की राजधानी रांची से लगभग 300 किलोमीटर दूर हंसडीहा पुलिस थाना क्षेत्र के कुरुमाहाट में कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया था, जहां वह अपने पति के साथ एक तंबू में रात बिता रही थी.

पुलिस ने महिला का स्टेटमेंट किया रिकॉर्ड

पुलिस ने कहा कि महिला का बयान सीआरपीसी की धारा 164 के तहत दर्ज किया गया है. एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार ने कहा कि महिला का मेडिकल परीक्षण किया गया और इसमें बलात्कार की पुष्टि हुई है. दुमका गैंग रेप हादसे को कई विदेशी मीडिया कवर कर रहे है.  रॉयटर्स ने कहा कि पुलिस को 1 मार्च को स्थानीय समयानुसार रात 11 बजे के आसपास सड़क के किनारे यह जोड़ा मिला, जो स्पेनिश नागरिक हैं, ऐसा लग रहा था जैसे उन्हें पिटाई का सामना करना पड़ा हो.

सोशल मीडिया पर वायल कपल का वीडियो

दंपति ने शनिवार को एक वीडियो इंटरव्यू में कहा कि पुरुषों ने उनके साथ बलात्कार किया और पति को बार-बार मारा. दंपति ने कहा कि उन्हें आसपास कोई होटल नहीं मिल रहा था तो उन्होंने उस इलाके में कैंप लगाया था. महिला वीडियो में कहती है,"उन्होंने मेरे साथ बलात्कार किया, उन्होंने बारी-बारी से बलात्कार किया, कुछ देखते रहे और वे लगभग दो घंटे तक ऐसे ही रहे." इससे पहले कपल ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा था,"इससे पहले, जोड़े ने एक वीडियो पब्लिश किया था जिसमें उन्होंने अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया था.

रविवार को, स्पेनिश विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह क्षेत्र में कर्मचारी भेज रहा है और अधिकारियों के संपर्क में है, जबकि उसके ब्राजीलियाई समकक्ष ने कहा कि उसने नई दिल्ली में अपने दूतावास के माध्यम से ब्राजीलियाई नागरिक से संपर्क करने की मांग की है और वह हर संभव सहायता देने के लिए उपलब्ध है.

विदेशी मीडिया ने क्या कहा?

एक अन्य विदेशी समाचार एजेंसी एएफपी ने राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि 2022 में भारत में हर दिन औसतन लगभग 90 बलात्कार की घटनाएं दर्ज की गईं. हालाँकि, पीड़ितों के आसपास प्रचलित कलंक और पुलिस जांच में विश्वास की कमी के कारण बड़ी संख्या में मामले दर्ज नहीं किए जाते हैं. इसमें कहा गया है, "भारत की अव्यवस्थित आपराधिक न्याय प्रणाली में मामले सालों तक अटके रहने के कारण इंसाफ मिलना काफी मुश्किल हैं."

2012 निर्भया केस किया हाईलाइट

एएफपी ने 2012 के निर्भया मामले पर रोशनी डाली और बताया कि इस भयानक अपराध ने भारत में यौन हिंसा के उच्च स्तर पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटोरीं और कई हफ्तों तक विरोध प्रदर्शन हुए और आखिरकार बलात्कार के लिए मौत की सजा का प्रावधान करने के लिए कानून में बदलाव किया गया.

अल- जज़ीरा ने लिखी ये बात

अल जजीरा ने बताया कि भारत में महिलाओं को निशाना बनाकर की जाने वाली यौन हिंसा आम है, जिसमें अल्पसंख्यक आदिवासी समुदायों की महिलाएं खास तौर से जोखिम में हैं. इसमें कहा गया है, "अपराध के बारे में बोलने से जुड़े टैबू की वजह से संदिग्धों को सज़ा नहीं मिल पाती है.

मीडिया चैनल ने एनसीआरबी रिपोर्ट का भी जिक्र किया. जिसमें साल 2022 में 31,516 रेप का जिक्र किया गया है और सबसे ज्यादा रेप के मामले राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से सामने आए हैं. समाचार पोर्टल द इंडिपेंडेंट ने भी इस घटना को कवर किया और बताया कि बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने इस घटना पर क्या प्रतिक्रिया दी. “शर्मनाक! भारतीय विदेशियों के साथ वैसे ही व्यवहार कर रहे हैं जैसे वे अपनी महिलाओं के साथ करते हैं. ऋचा चड्ढा ने कहा, हमारे सड़े हुए समाज पर शर्म आती है."

Trending news