Ind Vs Eng: फिर फ्लॉप हुए Kohli, सुनील गावस्कर इस बल्लेबाज से बात करने की दी सलाह
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam972920

Ind Vs Eng: फिर फ्लॉप हुए Kohli, सुनील गावस्कर इस बल्लेबाज से बात करने की दी सलाह

कोहली इस फॉर्म से भारतीय टीम को तो नुकसान हो रही रहा है साथ ही दर्शक उनपर गुस्सा हो रहे हैं. ना सिर्फ दर्शक बल्कि बड़े-बड़े दिग्गज उनसे इस बात के लिए नाराज हैं. 

Ind Vs Eng: फिर फ्लॉप हुए Kohli, सुनील गावस्कर इस बल्लेबाज से बात करने की दी सलाह

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय अपनी बुरी फॉर्म से गुजर रहे हैं. हिडिंग्ले में खेले जा रहे भारत इंग्लैंड (India vs England) तीसरे टेस्ट मैच में भी विराट कोहली कुछ खास कर दिखाने में नाकाम रहे. कप्तान कोहली सिर्फ 7 रन बना कर जेम्स एंडरसन सी गेंद की शिकार हो गए. 

कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने सातवीं बार आउंट किया है. कोहली टेस्ट क्रिकेट में शतक बनाए हुए लगभग 2 साल हो गए हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना आखिरी शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था. कोहली का फॉर्म इतना खराब हो गया है कि इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 25 से भी नीचे चला गया है.

यह भी देखिए: India Vs England: सिराज के साथ दर्शकों ने की बदतमीजी, गुस्सा हुए कोहली, पंत ने कही बड़ी बात

कोहली इस फॉर्म से भारतीय टीम को तो नुकसान हो रही रहा है साथ ही दर्शक उनपर गुस्सा हो रहे हैं. ना सिर्फ दर्शक बल्कि बड़े-बड़े दिग्गज उनसे इस बात के लिए नाराज हैं. पूर्व भारतीय कप्तान सुनीव गावस्कर ने उन्हें एक सलाह दी है. गावस्कर ने कमेंट्री के दौरान कहा, ‘कोहली को फौरन सचिन तेंदुलकर को कॉल कर उनसे पूछना होगा कि मुझे अब क्या करना चाहिए? उन्हें वही कर चाहिए जो सचिन ने सिडनी टेस्ट में किया था. कोहली को खुद से कहना होगा कि मैं कवर ड्राइव नहीं लगाऊंगा.’

बार-बार यह गलती कर रहे हैं कोहली
भारतीय कप्तान बार बार ऑफ स्टम्प्स पर कव ड्राइव खेलते हुए आउट हो रहे हैं. इस पर गावस्कर ने कहा कि ये चिंता की बात है, क्योंकि वो पांचवें, छठे और सातवें स्टंप की गेंदों पर आउट हो रहे हैं. 2014 में भी वो ऑफ स्टंप पर आउट हो रहे थे.

गावस्कर कोहली को क्यों दी सचिन को कॉल करने की सलाह?
गावस्कर ने कोहली को सचिन तेंदुलकर से बात करने की सलाह इसलिए दी है क्योंकि महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया में बिना एक भी कवर ड्राइव के साल 2003-04 में 241 रनों की मैराथॉन पारी खेली थी. सचिन ने 436 गेंदों की इस इनिंग में एक भी कवर ड्राइव नहीं लगाया था.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news