Violence In Bengal: लोगों के पलायन के मामले पर SC ने बंगाल हुकूमत को जारी किया नोटिस, मांगा जवाब
Advertisement

Violence In Bengal: लोगों के पलायन के मामले पर SC ने बंगाल हुकूमत को जारी किया नोटिस, मांगा जवाब

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद रियासत के कई इलाकों में हिंसा भड़की थी. इसके लिए बीजेपी ने TMC के कार्यकर्ताओं पर इल्ज़ाल गयाया था.

 

Violence In Bengal: लोगों के पलायन के मामले पर SC ने बंगाल हुकूमत को जारी किया नोटिस, मांगा जवाब

नई दिल्ली: मगरिबी बंगाल में विधान सभा चुनाव के बाद होने वाले सियासी हिंसा के मामलों ने तूल पकड़ लिया है और अब इस सिलसिले में कानूनी लड़ाई लड़ी जा रही है. मुल्क की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट ने मगरिबी बंगाल में हिंसा के सबब लाखों लोगों के पलायन के मामले पर अर्ज़ी पर सुनावाई करते हुए बंगाल हुकूमत को नोटिस जारी किया है. इस मामले में अगली सुनवाई अब 7 जून को होगी. 

गौरतलब है कि हिंसा के शिकार कुछ लोगों और समाजी कार्कुनान ने सुप्रीम कोर्ट में अर्ज़ी दाखिल करे चुनाव के बाद सिंहा की वजह से एक लाख से ज्यादा लोगों के पलायन का मुद्दा उठाया है और इस सिलसिले में SIT जांच की मांग की है. अर्ज़ी में कहा गया है कि हिंसा की वजह करीब 1 लाख लोगों को पलायन करना पड़ा. प्रापरटी को नुकसान पहुंचाया गया है और औरतों के साथ ज़ियादती की जा रही है.

ये भी पढ़ें: निकाह होते ही खुशी से उछलने लगी दुल्हन, दूल्हे को सरेआम किया KISS, देखिए VIRAL VIDEO

गौरतलब है कि इसी मामले में कल साबिक अधिकारियों ने सदरे हिंद को ज्ञापन दिया था और सुप्रीम कोर्ट के जज से जांच कराने की मांग की थी.

यादे रहे कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद  रियासत के कई इलाकों में हिंसा भड़की थी. इसके लिए बीजेपी ने TMC के कार्यकर्ताओं पर इल्ज़ाल गयाया था. उसके बाद ये भी खबर आई थी की हिंसा की वजह से बड़ी तादाद में लोगों को बंगाल से पलायन करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: कल से बंद हो रहे हैं Facebook और Twitter?, सरकार का दिया वक्त आज हो रहा खत्म

Zee Salam Live TV:

Trending news