इस जानलेवा कीड़े की वजह से पत्ता गोभी खाना छोड़ रहे हैं लोग, दिमाग पर करता हमला
पिछले कुछ सालों में कई लोगों ने पत्ता गोभी खाना छोड़ दिया. इसकी वजह यह सामने आई है कि पत्ता गोभी में टेपवर्म (Tapeworm) पाया जाता है, जो इंसान के दिमाग तक पहुंच जाता है और मिर्गी समेत कई बीमारियां घेर लेती हैं.
नई दिल्ली: पिछले कुछ सालों में कई लोगों ने पत्ता गोभी खाना छोड़ दिया. इसकी वजह यह सामने आई है कि पत्ता गोभी में टेपवर्म (Tapeworm) पाया जाता है, जो इंसान के दिमाग तक पहुंच जाता है और मिर्गी समेत कई बीमारियां घेर लेती हैं. टेपवर्म खाने के साथ हमारी आंतों में पहुंच जाता है.
यह भी पढ़ें: मर्दों के लिए बहुत फायदेमंद है दूध और छुहारा, मिलते हैं ये चमत्कारिक फायदे
जिसके बाद ये खून (Blood) के साथ शरीर के बाकी अंगों और दिमाग तक पहुंच जाता है. टेपवर्म इतना छोटा होता है कि हमें ये नग्न आंखों से नहीं दिखाई पड़ता है औ यह जानवरों के मल में मौजूद होता है.
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति पद छोड़ने को तैयार हुए ट्रम्प, हिंसा को लेकर भी कही बड़ी बात
इस तरह पहुंचते मनुष्य तक
टेपवर्म बारिश के पानी या किसी और तरीके से जमीन के अंदर पहुंच जाता है. इसके बाद कच्ची या आधी पकी सब्जियों के जरिए यह हमारे शरीर पहुंच जाता है. हमारे शरीर दाखिल होने के बाद यह खून के वहाव की वजह से दिमाग तक पहुंचता है और अपना लार्वा से दिमाग को भारी नुकसान पहुंचाता है.
गर्भवती महिला के लिए फरिश्ते बने फौजी, भारी बर्फबारी में 2KM पैदल चलकर पहुंचाया अस्पताल
शरीर के अंदर दाखिल होने के बाद टेपवर्म अंडे देता है जिसने शरीर के अंदर कई जगह घाव भी बनते हैं. इसके खाने की बात करें तो यह हमारे खाने को ही अपना भोजन बनाता है. इसके शुरूआती लक्षणों की बात करें तो थकान, सिर में दर्द होना, विटामिंस की कमी हो जाती है.
यह भी पढ़ें: हलाल मीट पर रार! विरोध के बाद सरकार ने किया नियमों में बड़ा बदलाव
इस बीमारी से भारत में करीब 12 लाख लोग प्रभावित हैं. माहिरों का कहना है कि सब्जी को अच्छी तरह पकाने से टेपवर्म मर जाता है. इसीलिए जब भी आप इस तरह सब्जी बनाए तो उसे अच्छी तरह पकाएं ताकि आपको इस तरह की बीमारी का सामना न करना पड़े.
ZEE SALAAM LIVE TV