हलाल मीट पर रार! विरोध के बाद सरकार ने किया नियमों में बड़ा बदलाव
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam823428

हलाल मीट पर रार! विरोध के बाद सरकार ने किया नियमों में बड़ा बदलाव

बता दें कि हिंदुस्तान से कई मुल्कों में मीट को एक्सपोर्ट किया जाता है. ज्यादातर इस्लामिक मुल्कों में हलाल सर्टिफिकेट के साथ एक्सपोर्ट किया जाता है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: हिंदुस्तानी हुकूमत के एग्रीकल्चरल एंड प्रोसेस्ड फूड प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट डेवलपमेंट अथॉरिटी (APEDA) ने रेड मीट मैन्युअल से हलाल (Halal) लफ्ज़ को हटा दिया है. अब भारत से एक्सपोर्ट होने वाला मीट निर्यात किए जाने वाले देशों के हिसाब से जानवर को हलाल या झटका के स्लॉटर किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: अजब-गजब: लोगों ने डॉग और डॉगी की करवाई शादी, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

बता दें कि हिंदुस्तान से कई मुल्कों में मीट को एक्सपोर्ट किया जाता है. ज्यादातर इस्लामिक मुल्कों में हलाल सर्टिफिकेट के साथ एक्सपोर्ट किया जाता है. इससे पहले APEDA के दस्तावेज़ों पर लिखा रहता था कि जानवरों को स्लॉटर करते समय हलाल (Halal) प्रक्रिया (Halal Certification) का पालन करना होगा लेकिन अब इसमें हलाल (Halal) की जगह लिखा है कि मीट (Meat) को आयात करने वाले देश के हिसाब से स्लॉटर किया जाए, लिखा हुआ है.

Urvashi Rautela का इतना महंगा गाउन, खरीदा जा सकता है आलीशान घर, देखिए PHOTOS

बता दें कि इस्लाम के मुताबिक जानवर को हलाल तरीके से ज़िबह (काटना) चाहिए लेकिन इस बीच सिख मज़हब के लोगों ने आवाज उठाई कि सिख धर्म के मुताबिक हलाल मीट नहीं खाना चाहिए क्योंकि हलाल तरीके से जानवर को ज़िबह करने से वो ज्यादा देर तक तड़पता है.

राष्ट्रगान के दौरान रोते दिखे सिराज, पूर्व क्रिकेटर ने कहा- देश के लिए खेलने से बेहतर कुछ नहीं

इसके लिए सोशल मीडिया पर बहुत सारे लोगों ने आवाज उठाई. उनका कहना है कि हलाल मीट जबरदस्ती हमको खिलाया जा रहा है क्योंकि दिल्ली समेत देश के कई शहरों में अधिकतर हलाल प्रक्रिया से जानवरों को स्लॉटर करने की दुकानें हैं और झटका मीट की चंद ही दुकानें बची हुई हैं. 

बिहार: खुद के अंतिम संस्कार के लिए बैंक से पैसे निकालने पहुंचा मुर्दा, जानिए क्या थी मजबूरी

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news