गर्भवती महिला के लिए फरिश्ते बने फौजी, भारी बर्फबारी में 2KM पैदल चलकर पहुंचाया अस्पताल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam823485

गर्भवती महिला के लिए फरिश्ते बने फौजी, भारी बर्फबारी में 2KM पैदल चलकर पहुंचाया अस्पताल

दरअसल दो दिन पहले कुपवाड़ा के एक दूर-दराज गांव में एक गर्भवती महिला को फौज के जवानों ने घुटने तक गहरी बर्फ में दो किलोमीटर तक पहुंचाया, 

गर्भवती महिला के लिए फरिश्ते बने फौजी, भारी बर्फबारी में 2KM पैदल चलकर पहुंचाया अस्पताल

कुपवाड़ा: कश्मीर में भारी बर्फबारी लोगों के लिए मसला बनकर खड़ी हो गई है. ऐसे में आर्मी के जवान स्थानीय लोगों की मदद के लिए आगे रहे हैं. ऐसी ही एक घटना कुपवाड़ा में सामने आई है जहां एक प्रेग्नेंट महिला के लिए हिंदुस्तानी फौज के जवान फरिश्ते बनकर सामने आए हैं.

Urvashi Rautela का इतना महंगा गाउन, खरीदा जा सकता है आलीशान घर, देखिए PHOTOS

fallback

दरअसल दो दिन पहले कुपवाड़ा के एक दूर-दराज गांव में एक गर्भवती महिला को फौज के जवानों ने घुटने तक गहरी बर्फ में दो किलोमीटर तक पहुंचाया, जहां से एंबुलेंस के ज़रिए महिला को आगे अस्पताल पहुंचाया गया. जवानों के मदद के बाद महिला ने एक सेहतमंद बेटे को जन्म दिया है.

राष्ट्रगान के दौरान रोते दिखे सिराज, पूर्व क्रिकेटर ने कहा- देश के लिए खेलने से बेहतर कुछ नहीं

बता दें कि 5 जनवरी की रात 11.30 फरकियां गांव के मंज़ूर अहमद शेख को जब ये पता चला कि उनकी पत्नी शबनम बेगम को दर्द होना शुरू हुआ है तो उनके पास अस्पताल जाने का कोई रास्ता नहीं थी. क्योंकि बर्फ से सारे रास्ते बंद थे और गर्भवती पत्नी को अस्पताल ले जाना भी जरूरी थी. 

यह भी पढ़ें: अजब-गजब: लोगों ने डॉग और डॉगी की करवाई शादी, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

fallback

जिसके बाद उसने पास में ही करालपुरा में तैनात फौज की एक कंपनी हेडक्वार्टर से राब्ता किया और फौजी जवानों ने मामले की संजीदगी को देखते हुए फौरन मदद करने का फैसला लिया. जवान तुरंत मंजूर अहमद के घर पहुंचे और घुटने-घुटने तक बर्फ के बीच महिला को कंधे पर उठाकर दो किलो मीटर दूर सड़क तक पहुंचाने का काम किया. 

दो दुल्हनों के साथ एक ही शख्स ने लिए सात फेरे, शादी के कार्ड पर भी छपवाया दोनों का नाम

fallback

इस बीच करालपुरा अस्पताल को भी खबर दे दी गई थी और वहां से भी एंबुलेंस रास्ते तक पहुंच गई थी. जिसके बाद महिला को आगे एंबुलेंस से अस्पताल भेजा और महिला ने एक स्वस्थ बेटे के जन्म दिया है.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news