टाटा मोटर्स की टाटा ’पंच’ एनकैप क्रैश जांच में पांच स्टार रेटिंग हासिल करने वाली उसकी तीसरी गाड़ी है. इससे पहले टाटा अल्ट्रोज को जनवरी, 2020 और नेक्सॉन को दिसंबर 2018 में पांच स्टार रेटिंग मिली थी.
Trending Photos
नई दिल्लीः वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (TATA MOTERS)ने बृहस्पतिवार को बताया कि उसकी आने वाली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी (SUV) कार ’पंच’ (PUNCH) को ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में वयस्कों की सुरक्षा के लिहाज से पांच स्टार रेटिंग मिली है. टाटा मोटर्स ने कहा कि टाटा पंच को 18 अक्टूबर को घरेलू बाजार में उतारा जाएगा और उसे बच्चों की सुरक्षा की लिहाज से चार स्टार रेटिंग मिली है. टाटा मोटर्स की टाटा ’पंच’ एनकैप क्रैश जांच (CRASH TEST) में पांच स्टार रेटिंग हासिल करने वाली उसकी तीसरी गाड़ी है. इससे पहले टाटा अल्ट्रोज को जनवरी, 2020 और नेक्सॉन को दिसंबर 2018 में पांच स्टार रेटिंग मिली थी. हालांकि भारत में बिकने वाली ज्यादातर हैचबैक कारें सुरक्षा रेटिंग (SECURITY RATING) में फेल साबित हुई हैं.
पांच स्टार रेटिंग होती है सबसे अच्छी
एनकैप वैश्विक स्तर पर वाहनों को सुरक्षा मान्यता देने वाला समूह है, जो दुर्घटना के हालात में कई पहलुओं के आधार पर वाहनों की सुरक्षा को लेकर रेटिंग देता है. क्रैश टेस्ट में पांच स्टार रेटिंग जहां सबसे अच्छी होती है, वही शून्य स्टार की रेटिंग वाहन की सुरक्षा की नजर से सबसे खराब मानी जाती है.
4 अक्टूबर से ही शुरू हो गई है बुकिंग
Tata Punch की ऑफिशल बुकिंग गुज़िश्ता 4 अक्टूबर से ही शुरू हो गई है. आप इसे 21000 रुपये टोकन अमाउंट देकर बुक करा सकते हैं. फिलहाल आपको टाटा पंच अनवील के दौरान जारी ख़ासियत की बात करें तो इसे XE, XM, XT, XZ वेरिएंट्स के साथ ही Pure, Adventure, Accomplished और Creative जैसे ट्रिम लेवल के साथ पेश किया गया है. वहीं कलर ऑप्शंस की बात करें तो टाटा पंच को 7 कलर में पेश किया गया है, जो मीटियॉर ब्रोंज, एटॉमिक ऑरेंज, डायटोना ग्रे, टोरनैडो ब्लू, कैलिप्सो रेड, ऑर्कस वाइट और ट्रॉपिकल मिस्ट कलर में दस्तयाब हैं.
Zee Salaam Live Tv