Tax On Gamers: कांग्रेस ने सरकार पर तंज और कहा कि सभी गेमिंग जुआ नहीं है. कांग्रेस नेता ने कहा 28 फीसद GST लगाकर ऑनलाइन गेमिंग उद्योग को नष्ट करने पर आमादा है.
Trending Photos
Tax On Gamers: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ( Indian National Congrss ) ने सरकार पर तंज करते हुए गुरुवार 08 जुलाई को कहा कि सभी गेमिंग जुआ नहीं हैं. उन्होंने सरकार के कर सिद्धांत और फेमस इनोवेशन और स्टार्टअप पर इसके फोकस में कुछ गलती है.
सरकार पर तंज करते हुए, कांग्रेस प्रवक्ता और लोकसभा सांसद मनीष तिवारी ( Manish Tiwari ) ने कहा, "सभी गेमिंग जुआ नहीं हैं. सबसे पहले सरकार ने 1 प्रतिशत TDS और आय के रूप में अर्जित लाभ पर 30 फीसद कर लगाकर क्रिप्टो मुद्रा पारिस्थितिकी तंत्र को नष्ट कर दिया है".
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, "इसने सुनिश्चित किया कि क्रिप्टो इको सिस्टम भारत से बाहर चला जाए और अब यह 28 फीसद जीएसटी ( Goods Service Tax ) लगाकर ऑनलाइन गेमिंग उद्योग को नष्ट करने पर आमादा है." तिवारी ने कहा, "सरकार के कर सिद्धांत में कुछ बहुत ही गलत है और यह नवप्रवर्तन और स्टार्ट अप पर जोर देता है."
1 अक्टूबर से होगी लागू
उनकी टिप्पणी GST परिषद द्वारा बुधवार को Online Gaming और Casino पर 28 फीसद लेवी लागू करने के फैसले के एक दिन बाद आई है. GST परिषद द्वार लगाए गए लेवी 1 अक्टूबर से लागू हो सकती है.
यह निर्णय GST Councill परिषद की बैठक के दौरान लिया गया. जो फाइनांस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ( FM Nirmala Sitaraman ) द्वारा आयोजित की गई थी.
6 महिने बाद होगा रिव्यू
जीएसटी काउंसिल ने आगे फैसला लिया कि 1 अक्टूबर को GST लेवी लागू होने के बाद छह महीने बाद इसकी रिव्यू की जाएगी और जरूरत पड़ने पर इसमें शिप्ट भी किए जा सकते हैं. या दूसरे शब्दों में यूं कहे जीएसटी परिषद ने ऑनलाइन गेमिंग और कैसिनो पर अंकित मूल्य पर 28 फीसद जीएसटी लगाने के अपने 11 जुलाई के फैसले पर यथास्थिति बनाए रखी है.