दुल्हन के परिवार ने उसके फैसले की हिमायत किया और दूल्हे और उसके परिवार को बंदी बना लिया. दूल्हे के परिवार ने पुलिस से राब्ता किया लेकिन दुल्हन ने अपना मन बदलने से इनकार कर दिया.
Trending Photos
प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के एक गांव में 22 साल एक दुल्हन ने दूल्हे और बाराती के नशे में होने के बाद शादी करने से इनकार कर दिया. शादी शनिवार की रात टिकरी में होनी थी लेकिन जैसे ही दुल्हन ने दूल्हे, उसके दोस्तों और कई मेहमानों को नशे की हालत में देखा तो उसने उससे शादी करने से इनकार कर दिया.
शराब के नशे में धुत दूल्हे ने प्रोग्राम शुरू होने से पहले दुल्हन के साथ डांस करने की कोशिश की, जिसके बाद दुल्हन ने यह फैसला लिया. शुरू में घरवालों ने उसके व्यवहार को नजरअंदाज किया लेकिन जब उसने दुल्हन को डांस फ्लोर पर खींचने की कोशिश की तो वहां का माहौल खराब हो गया.
यह भी देखिए: 43 की उम्र में भी नई अदाकाराओं को फेल करती है 'बादशाह' की यह एक्ट्रेस, देखिए PHOTOS
दुल्हन के परिवार ने उसके फैसले की हिमायत किया और दूल्हे और उसके परिवार को बंदी बना लिया. दूल्हे के परिवार ने पुलिस से राब्ता किया लेकिन दुल्हन ने अपना मन बदलने से इनकार कर दिया.
स्टेशन हाउस ऑफिसर (मंधता) श्रवण कुमार सिंह ने पत्रकारों से कहा, "मामले को तभी सुलझाया गया जब दूल्हे के परिवार के मेंबर्स ने उपहार और नकदी वापस करने की यकीन दिहानी जो उन्होंने शादी तय करते समय लिया था.
यह भी देखिए: Janhvi Kapoor की इन अदाओं को देखकर आप भी हो जाएंगे फैन, यूजर ने लिख दी ऐसी बात
दुल्हन के परिवार के मेंबर्स ने कहा कि दूल्हा और उसके दोस्त शराब के नशे में दुल्हन और उसके परिवार को परेशान करते रहे और हमारे पास शादी को रद्द करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था.
(इनपुट: आईएएनएस)
ZEE SALAAM LIVE TV